Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी ने आमिर खान, सलमान खान को टैग कर किया Tweet तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने यूं दिया जवाब

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और हर पार्टी चाह रही है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने भी युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की खातिर Twitter पर अपील की थी, और युवाओं से इस कर्तव्य को निभाने के लिए कहा था. खास यह कि पीएम मोदी  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से युवा मतदाताओं से वोटिंग की अपील भी की थी और इस ट्वीट में सलमान खान और आमिर खान  को भी टैग किया था. अब आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट का जवाब अपने अंदाज में दे दिया है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ट्विटर पर युवाओं से अपील करते हुए लिखा थाः ‘वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य है. डियर सलमान खानऔर आमिर खान , यह समय युवाओं को वोट देने के लिए अपने अंदाज में मोटिवेट करने का है. ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें.’ इस तरह उन्होंने वोटिंग के लिए युवाओं को प्रेरित किया था.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1105737914653143041

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस ट्वीट पर आमिर खान ने भी अपना रिप्लाई कर दिया है. आमिर खान ने लिखा हैः ‘एकदम सही सर, माननीय प्रधानमंत्री. दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने के नाते हम सबको इसमें शामिल होना चाहिए. आओ अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करें. वोट!’ इस तरह बॉलीवुड भी युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की दौड़ में शामल हो चुका है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button