Hindi

ये लो आ गया ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के आमिर खान का Look, नाम है फिरंगी

यश राज प्रोडक्‍शन के तले बन रही फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के लगभग सभी एक्‍टर्स के किरदारों का लुक सामने आ चुका है. लेकिन अभी तक इस फिल्‍म में आमिर खान का लुक सामने नहीं आया था, जिसका फैंस को सबसे ज्‍यादा इंतजार था. आखिरकार आमिर खान ने इस फिल्‍म के अपने असली लुक को जारी कर दिया है. इस लुक में आमिर खान काफी दिलचस्‍प अंदाज में दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BoGM2qmH1Bj/?taken-by=_aamirkhan

‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में आमिर खान फिरंगी मल्‍लाह के किरदार में नजर आएंगे. अपने इस लुक को रिलीज करते हुए आमिर खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘और इ हैं हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम. दादी कसम !!!’

https://twitter.com/aamir_khan/status/1044094194023784449

आप भी देखें आमिर खान के लुक को सामने लाता यह मोशन पोस्‍टर.

बता दें कि आमिर खान के लुक से कुछ समय पहले इस फिल्‍म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आई है. ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ का ट्रेेलर 27 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button