Hindi

आमिर खान बनेगे ओशो और आलिया माँ शिला, बायोपिक में होंगे आधे गंजे

आमिर खान आध्यात्मिक गुरु आचार्य रजनीश यानी ओशो का किरदार निभाएंगे. खबर है कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के बाद आमिर ओशो की बायोपिक में नजर आएंगे. सूत्रों की मानें, तो इस किरदार के लिए आमिर आधे गंजे भी होंगे. दरअसल, शूटिंग ओशो के जीवन के उस दौर से शुरू होगी, जब वो अपनी सफेद दाढ़ी और गंजे सिर को ढंकने के लिए टोपी पहनने लगे थे. इसलिए ओशो की तरह दिखने के लिए आमिर अपने सिर के आधे बाल कटवाएंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. यानी आमिर की अगली फिल्म ‘ओशो’ 2019 में फ्लोर पर आने की संभावना है. आमिर अब ज्यादा से ज्यादा वक्त ओशो के किरदार को भीतर से जानने और फिल्म की तैयारी पर देने वाले हैं. शकुन पात्रा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. आलिया फिल्म में ओशो की सेक्रेटरी मां आनंद शीला की भूमिका निभा सकती हैं. आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ और ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग में बिजी हैं.

11 दिसंबर, 1931 को मध्य प्रदेश के कुचवाड़ा में उनका जन्म हुआ था. जन्म के वक्त उनका नाम चंद्रमोहन जैन था. बचपन से ही उन्हें दर्शन में रुचि पैदा हो गई.

उन्होंने अपनी पढ़ाई जबलपुर में पूरी की और बाद में वो जबलपुर यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के तौर पर काम करने लगे.नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने नवसंन्यास आंदोलन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने खुद को ओशो कहना शुरू कर दिया.

साल 1981 से 1985 के बीच वो अमरीका चले गए. अमरीकी प्रांत ओरेगॉन में उन्होंने आश्रम की स्थापना की. ये आश्रम 65 हज़ार एकड़ में फैला था.ओशो का अमरीका प्रवास बेहद विवादास्पद रहा. महंगी घड़ियां, रोल्स रॉयस कारें, डिजाइनर कपड़ों की वजह से हमेशा चर्चा में रहे.

भारत लौटने के बाद वे पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित अपने आश्रम में लौट आए. उनकी मृत्यु 19 जनवरी, 1990 में हो गई.

Related Articles

Back to top button