Hindi

आमिर खान की ‘महाभारत’ में होंगे खान्स या नए कलाकार ?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आमिर खान कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग पूरी की है। अब फिलहाल आमिर खान किसी भी नए प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ रहे हैं क्योंकि वो अब अपने आगामी प्रोजेक्ट् ‘महाभारत’ पर जमकर काम करना चाहते हैं।
आमिर खान की 'महाभारत'पिछले लंबे समय से आमिर खान अपने इस बड़े प्रोजेक्ट की प्लानिंग में जुटे हुए थे। अभिनेता अपने इस प्रोजेक्ट को परफेक्ट बनाने की खातिर अपने 10 वर्ष भी देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में इस बात को आप भली-भांति समझ सकते हैं कि कितने बड़े लेवल की होगी आमिर खान की फिल्म “महाभारत” फिल्म में कई किरदार और कई भाग होने वाले हैं। ऐसे में कास्टिंग का जिम्मा भी काफी मुश्किलों भरा होगा।
आमिर खान की 'महाभारत'पहले ऐसी खबर आ रही थी कि आमिर खान खुद ही इसमें अर्जुन या फिर कर्ण की भूमिका निभाएंगे। साथ हीं सलमान खान और शाहरुख खान को भी महाभारत में महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए दिया जाएगा। मतलब साफ था कि तीनों खान महाभारत में अपने दमदार अभिनय से फिल्म को शानदार बनाएंगे।

लेकिन खबर ऐसी आ रही है कि आमिर खान इस फिल्म में किसी भी ए-लिस्ट अभिनेता को लेने के बजाय नए कलाकारों को जोड़ने का मन बना रहे हैं। आमिर खान की इस बड़ी फिल्म की लंबी कास्ट लिस्ट में कई नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं।

खबरों की मानें तो आमिर खान का ये प्रोजेक्ट जितना अधिक बड़ा है इसका बजट भी उतना ही अधिक होने वाला है। मेकर्स को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि फिल्म का बजट जरूरत से ज्यादा ना हो। इस फिल्म में सुपरस्टार्स को कास्ट करने का मतलब है उन्हें अधिक फीस देना होगा। जबकि नए कास्ट के आने से ज्यादा फीस का सवाल तो उठता ही नहीं। इस कारण आमिर खान लगातार नए चेहरों की तलाश में जुटे हुए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button