HindiNews

आमिर खान ने बुक किया 2019 क्रिसमस ये बॉयोपिक फिल्म FINAL, जाने पूरी खबर

आमिर खान प्रोडक्शन और टी सीरिज की फिल्म गुलशन कुमार बॉयोपिक 2019 क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग 2019 की जनवरी से शुरु हो जाएगी। फिल्म के कास्ट की जल्द ही घोषणा की जाएगी. इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार मुख्य किरदार के लिए फाइनल किये गए थे, लेकिन कुछ विवादों के बाद अक्षय ने फिल्म से इंकार कर दिया था.

कहा जा रहा है कि अक्षय फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे. उन्होंने फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर से स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग की थी. लेकिन भूषण कुमार इसके लिए तैयार नहीं थे.

लेकिन अक्षय को अपनी फीस और फिल्म की कहानी से दिक्कत थी और ये बात वो भूषण को बता चुके थे. लेकिन भूषण इसे इग्नोर कर रहे थे. इसलिए साइन करने के बाद भी अक्षय ने फिल्म छोड़ दी. अक्षय फीस के अडवांस पैसे भी लौटा चुके हैं.

फिर भूषण का बयान सामने आया कि- मेरे पिता की बायोपिक मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा अनाउंसमेंट है. हम जल्द ही मुगल के लिए लीड एक्टर का अनाउंसमेंट करेंगे और ये अक्षय कुमार से बड़ा स्टार होगा.और अब फिर फिल्म से आमिर खान का नाम जोड़ा गया.

यूं तो आमिर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. लेकिन खबर है कि आमिर ही मुख्य भूमिका भी निभाने वाले हैं. अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नही की है, मगर सूत्रों का कहना है की आमिर ने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करवाये हैं और जल्दी ही वो इस बात पर फैसला करने वाले हैं की वो इस फिल्म को सिर्फ प्रोडूस करें या फिर इसमें गुलशन कुमार का रोल भी करें, खेर इसका पता जल्दी ही चल जाएगा,

Show More

Related Articles

Back to top button