Hindi

आमिर खान ने बर्थडे पर किया अपनी अगली फिल्म का एलान, निभाएंगे ये खास किरदार, जाने फिल्म का नाम

आखिरकार महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए फिल्म अभिनेता आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म का एलान कर ही दिया। मुंबई में अपने जन्मदिन पर आमिर ने अपनी अगली फिल्म का एलान करते हुए कहा कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू कर दी जाएगी। फिल्म का नाम है – लाल सिंह चड्ढा.

माना जा रहा है कि ये फिल्म मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का आधिकारिक रीमेक होगी। इसके अलावा आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने की अपील की और मतदान को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी बताया।

इस फिल्म का नाम है फॉरेस्ट गंप. ये फिल्म अमेरिका में सन 1994 में रिलीज हुई थी. फिल्म में हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक ने लीड रोल प्ले किया था. बात करें फिल्म की कहानी की तो यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो एक लो आई क्यू वाले शख्स की दास्तां सुनाती है. फिल्म ने हॉलीवुड में ताबड़तोड़ कमाई की थी और आमिर को उम्मीद है कि ये फिल्म भारत में भी अच्छा बिजनेस करेगी.

कमाई के आंकड़ों को यदि भारतीय मुद्रा में कनवर्ट करें तो फिल्म ने यूएस में 47 अरब 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्मफेयर ने इस बात की पुष्टि की है आमिर ने पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ करार किया है और यह करार एक ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म के अधिकारों को लेकर है. सूत्रों की मानें तो आमिर 14 मार्च को अपने जन्मदिन पर फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button