Thugs Of Hindostan ने रिलीज से पहले ही बना दिया है रिकॉर्ड दुनियाभर में इतनी स्क्रींस पर होगी रिलीज़
अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान की फ़िल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ फ़िल्म हो सकती है. साल 2018 की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान दिवाली के मौके़ पर 8 नवंबर को सिनेमाघरों में उतारी जाएगी.
Yeh Diwali hogi Thug wali! Watch #ThugsOfHindostan at a big screen near you on 8th November. @SrBachchan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | #VijayKrishnaAcharya | @TOHTheFilm pic.twitter.com/RPQdDDOGve
— Yash Raj Films (@yrf) October 27, 2018
सूत्रों के अनुसार, फ़िल्म की निर्माता कंपनी यशराज फ़िल्म्स बड़े पैमाने पर रिलीज़ की तैयारियां कर रही है। भारत में सिनेमा स्क्रींस की संख्या कंफ़र्म हो चुकी है, ओवरसीज़ में अभी इसकी योजना बनायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान का रन टाइम यानि फ़िल्म की अवधि 2 घंटा 44 मिनट और 30 सेकंड है.
भारत में फ़िल्म 5000 से अधिक स्क्रींस पर रिलीज़ की जाएगी, जिनमें से 4500 से कुछ अधिक स्क्रींस सिर्फ़ हिंदी भाषा के लिए होंगी, जबकि बाक़ी स्क्रींस तमिल और तेलुगु भाषा के लिए एलॉट की जा रही हैं। आपको याद होगा, आमिर और अमिताभ बच्चन ने तेलुगु और तमिल में भी फ़िल्म को वीडियो बनाकर प्रमोट किया है.
https://twitter.com/yrf/status/1055746444672593920
कुछ ऐसी ही तैयारी ओवरसीज़ के लिए भी की जा रही है। हालांकि स्क्रींस की अंतिम संख्या अगले हफ़्ते ही पता चल पाएगी। यह विदेशों में अब तक की सबसे बड़ी भारतीय रिलीज़ फ़िल्म बन सकती है। कुल मिलाकर ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान दुनियाभर में 6000 से अधिक स्क्रींस पर रिलीज़ होने की संभावना जताई जा रही है।