Hindi

आमिर खान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा ‘ठग्स’ का हो जाएगा ऐसा हाल, कमाई रह गई महज इतनी

यशराज बैनर की बिग बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई है। पहले हफ्ते जिस तरह फिल्म का हश्र रहा उसके बाद दूसरे हफ्ते में इससे ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं.

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से काफी उम्मीदें थीं जिन्हें पूरा करने में फिल्म नाकामयाब रही.

आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म की क्रिटिक्स ने काफी आलोचना की। दिवाली की छुट्टियों को देखकर माना जा रहा था फिल्म पहले हफ्ते में डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा तो आसानी से पार कर लेगी। पहले दिन फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली थी, वहीं 8वें दिन तक आते-आते ये बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, हिंदी में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन गुरुवार को 50.75 करोड़, शुक्रवार को 28.25 करोड़, शनिवार को 22.75 करोड़, रविवार को 17.25 करोड़, सोमवार को महज 5.50 करोड़, मंगलवार को 4.35 करोड़, वहीं बुधवार को 3.50 की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने 7 दिनों में कुल 132.35 करोड़ का बिजनेस किया है।

वहीं दूसरी ओर तमिल और तेलुगू में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कुल कमाई अब तक 5.20 करोड़ रही। तीनों भाषाओं के कलेक्शन को मिला दें तो इसने 137.55 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। अब जब दूसरे हफ्ते में फिल्म प्रवेश कर चुकी है तो अनुमान के मुताबिक गुरुवार को इसकी कमाई 3-2.50 करोड़ तक सिमट सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button