Hindi

‘वाशमल्‍ले’ : ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के पहले गाने में नजर आ रही है अमिताभ-आमिर की जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री

आमिर खान, अमिताभ बच्‍चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ को लेकर पहले दिन से ही काफी सुर्खियां हैं. धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब इस फिल्‍म का पहला गाना ‘वाशमल्‍ले’ रिलीज हो गया है. इस गाने में आमिर खान और अमिताभ बच्‍चन साथ में जश्‍न मनाते नजर आ रहे हैं. यह पहली फिल्‍म है, जिसमें आमिर और अमिताभ की जोड़ी नजर आ रही है. ऐसे में इस गाने को लेकर फैंस में और भी एक्‍साइटमेंट है.

इस गाने को गाया है सुखविंदर सिंह और विशाल ददलानी ने, जबकि इसका संगीत दिया है अजय-अतुल ने. बता दें कि अजय-अतुल की जोड़ी फिल्‍म ‘सैराट’ में दिए अपने संगीत के लिए प्रसिद्ध है. इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने. इन दोनों लिजेंड एक्‍टर्स को इस गाने में कॉरियोग्राफ किया है प्रभूदेवा ने.

 

Show More

Related Articles

Back to top button