सिनेमाघरों से उतरने लग गयी है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, 16 दिन बाद भी 150 करोड़ भी नहीं कमा पायी
यशराज बैनर की बिग बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जल्द ही सिनेमाघरों से बाहर होने के कगार पर है। फिल्म की रिलीज को 16 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक ये 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। माना जा रहा है अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर ये फिल्म कुछ ही दिन और टिकट खिड़की पर टिकी रह सकती है.
आमिर खान की फिल्मों से दर्शकों को बेहद उम्मीदें होती हैं। इसी का नतीजा रहा ओपनिंग डे पर फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली लेकिन फिल्म देखकर निकले दर्शकों को इससे भारी निराशा हुई। फिल्म के निगेटिव रिएक्शन के बाद दूसरेे दिन इसकी कमाई आधी रह गई। इसी के साथ हर दिन बीतने के साथ कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है.
#ThugsOfHindostan biz at a glance…
Week 1: ₹ 134.95 cr [8 days; released on Thu]Week 2: ₹ 8.79 cr
Total: ₹ 143.74 cr
Decline in Week 2 [vis-à-vis Week 1]: 93.49%
Hindi version. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
#ThugsOfHindostan
[Week 2] #Hindi: ₹ 8.79 cr#Tamil + #Telugu: ₹ 23 lakhs#Hindi + #Tamil + #Telugu *2-week total*: ₹ 149.42 cr.#TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
#ThugsOfHindostan NOSEDIVES in Week 2… Biz has plummeted everywhere… Has almost exhausted its run… The horrific numbers are an eye opener for the industry… Data of #Hindi, #Tamil and #Telugu versions follow…
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का कलेक्शन फिल्म इंडस्ट्री के लिए आंखें खोलने वाला है। पहले हफ्ते फिल्म ने 134.94 करोड़ रुपये कमाए। वहीं दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई सिमटकर 8.79 करोड़ रही। फिल्म की कमाई में 93.49 फीसदी की गिराटव हुई.
#ThugsOfHindostan
[Week 2] #Hindi: ₹ 8.79 cr#Tamil + #Telugu: ₹ 23 lakhs#Hindi + #Tamil + #Telugu *2-week total*: ₹ 149.42 cr.#TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
वहीं तीनों भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो दो हफ्ते बाद फिल्म ने कुल 149.42 करोड़ रुपये जुटाए। 240 करोड़ के बजट में बनी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए एक बुरी खबर ये है कि फिल्म भले ही अपने डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेचकर कमाई निकाल ले, लेकिन सिनेमाघर मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा है.
#ThugsOfHindostan faces rejection in international markets as well… OVERSEAS total after Week 2: $ 9.05 million [₹ 63.97 cr]… Breakup of key markets:#USA + #Canada: $ 1.99 mn#UAE + #GCC: $ 3.20 mn#UK: $ 920k
Rest of the World: $ 2.94 mn
Few cinemas yet to report… #TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 24, 2018
खबर है कि सिनेमाघर मालिक अब यशराज बैनर से रिफंड की मांग कर रहे हैं। फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन यशराज बैनर ने ही किया है ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म से अच्छी कमाई होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।