Hindi

पाकिस्तान में कहीं, एक टी स्टॉल पर. अभिनंदन की फोटो वाला एक बैनर, जिसपर लिखा है- ऐसी चाय कि दुश्मन को भी दोस्त बनाए.

पाकिस्तान से एक चायवाले चचा की तस्वीर आई है. प्यारी और अच्छी. उन्होंने अपनी दुकान का एक बैनर बनवाया है. इसमें तस्वीर है इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की. फोटो में अभिनंदन चाय पी रहे हैं. अभिनंदन की तस्वीर के साथ एक मेसेज भी है इस बैनर में. उर्दू में लिखा है-

पाकिस्तान में कहीं, एक टी स्टॉल पर. अभिनंदन की फोटो वाला एक बैनर, जिसपर लिखा है- ऐसी चाय कि दुश्मन को भी दोस्त बनाए.

उमर के ट्वीट पर दोनों मुल्कों के लोग मुहब्बत बरसाने लगे. देखते ही देखते ये वायरल हो गई. हमें अरब न्यूज पाकिस्तान पर भी इस टी स्टॉल की खबर दिखी. न्यूज वेबसाइट ने इसके मालिक अब्दुल हक़ खान से भी बात की. इसके मुताबिक, अब्दुल पाकिस्तान के ‘रहीम यार खान’ शहर में रहते हैं. अब्दुल पिछले कई सालों से यहां ढाबा चलाते हैं. फरवरी में विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद उन्होंने एक दिन न्यूज में उनका वीडियो देखा. इसमें अभिनंदन के हाथ में सफेद रंग का एक चाय का कप था. वो कह रहे थे कि पाकिस्तानी सेना ने उनके साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया है. इसी को देखकर उन्हें चाय स्टॉल शुरू करने का खयाल आया. अब्दुल ने अरब न्यूज को बताया-

 

इंडियन पायलट अभिनंदन के हाथ में चाय का कप देखने से पहले तक मुझे नहीं पता था कि चाय में इतनी ताकत होती है. वो पाकिस्तानी सेना की तारीफ कर रहे थे. हमारी सेना के अफसरों ने प्यार से उन्हें चाय पीने को दी. इसके बाद अभिनंदन का पाकिस्तानी सेना के लिए नज़रिया बदला. अभिनंदन यहां आए तो थे दुश्मन बनकर, मगर गए दोस्त बनकर. इसी वजह से मुझे ये लाइन सूझी. कि ऐसी चाय, जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए.

अब्दुल ने अरब न्यूज को बताया कि शुरुआत में लोग उनकी चाय दुकान का बैनर देखते और हंसी उड़ाते. लेकिन फिर लोग यहां चाय पीने आने लगे. मैं उन्हें बताता था. कि अगर चाय दुश्मन देश के एक पायलट को दोस्त बना सकती है, तो ये बाकी लोगों की ज़िंदगी में घुली कड़वाहटों को भी खत्म कर सकती है. किसी को प्यार से चाय का एक प्याला दो तो दुश्मनियां खत्म हो सकती हैं. ये बात मैंने अभिनंदन से ही सीखी.

Related Articles

Back to top button