अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ में भगवान शिव का अपमान किया गया है ?
अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी पॉलिटिकल वेब सीरीज़ रिलीज़ की. नाम है ‘तांडव’. रात रिलीज़ हुई और आज सुबह से ट्विटर पर एक हैशटैग चलने लगा. #BoycottTandav. लोगों ने मल्टीपल चीज़ों पर शो को टारगेट किया है.
शो में मोहम्मद ज़ीशान अयूब का किरदार एक छात्र नेता का है. विवेकानंद यूनिवर्सिटी यानि वीएनयू में पढ़ता है. शो के एक सीन में ज़ीशान के किरदार को एक प्ले करते हुए दिखाया गया. जहां वो शिवजी बने हैं. हाथ में त्रिशूल लिए. उनका किरदार नारद मुनि बने एक्टर से पूछता है कि आजकल हमारी पॉपुलैरिटी कम क्यूं हो रही है. नारद मुनि जवाब देते हैं. प्रभु, कुछ सेंसेशनल सा ट्वीट कीजिए. जैसे कॉलेज के सारे विद्यार्थी देशद्रोही हो गए हैं. आज़ादी, आज़ादी के नारे लगा रहे हैं. ज़ीशान का किरदार जवाब देता है,
What the F***
इसपर स्टूडेंट्स हूटिंग करते हैं. फिर ज़ीशान का किरदार आज़ादी के मायने समझने की कोशिश करता है. पूछता है किस चीज से आज़ादी चाहिए? जवाब मिलता है. भूखमरी से, सामंतवाद से, जातिवाद से, अत्याचारों से.
शो का ये हिस्सा बना ट्रिगरिंग पॉइंट. लोग शो के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र और ज़ीशान अयूब को टैग कर ट्वीट करने लगे. एक ने लिखा,
अली अब्बास ज़फ़र का तांडव पूरी तरह उसके लेफ्ट विंग प्रोपेगैंडा पर आधारित है. टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई किया गया है. भगवान शिव बना ज़ीशान अयूब स्टेज पर गालियां दे रहा है.
Ali Abbas Zafar is the Director of #Tandav totally based on his LW propaganda, glorifying Tukde Tukde gang n also #ZesanAyyub showed Lord Shiva abusing on the stage. Degrading FoE. #BoycottTandavpic.twitter.com/on3ObyQ8G8
— RISHABH SRIVASTAVA (@sri_rish11) January 15, 2021
सारे ट्वीट्स बस ज़ीशान पर ही नहीं थे. लोगों ने डिनो मोरेया का भी एक सीन निकाल लिया. जहां उनका किरदार एक लड़की से कहता है,
जब एक छोटी जात का आदमी एक ऊंची जात की औरत को डेट करता है, तो वो बदला ले रहा होता है. सदियों के अत्याचारों का. सिर्फ उस एक औरत से.
लोगों ने इसपर भी सवाल किए. एक ने लिखा,
https://twitter.com/SARCSUHUB_07/status/1349922409671921665?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1349922409671921665%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fjhamajham%2Ftandav-gets-bashed-for-drawing-remarks-on-lord-shiva-accused-of-spreading-propaganda%2F
देखें ट्वीट लोग इस वेब सीरीज के बारे में क्या कह रहे हैं :-
Don't give publicity to third class webseries which is insulting Shiv ji. Sent video to advocate, Trying to take action legally
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) January 15, 2021
https://twitter.com/ArundhatiNagar/status/1349974372488863744
https://twitter.com/itsmepkpravn/status/1349783286453661696
https://twitter.com/Dipesh35212114/status/1349807130497323008
Ali Abbas Zadar Director ready with his propaganda OTT show #Tandav, In the first 15mins #ZesanAyyub so called Liberal bastard showed as Lord Shiva abusing on the stage, now if Bhakt abuse then don't cry!!
Degrading Freedom of Speech!!#BoycottTandav pic.twitter.com/ftQz480BDp
— Garv (@Garv_JaiHind) January 15, 2021
About 1 Billion Hindμs are around the world still they are not afraid to make fun of our gods because they know Hindμs will do nothing.
There are 2 things you can do. Either you can just sit & watch or come out your homes and do what they do when others insult their god.#Tandav pic.twitter.com/G2fLMwYE2b
— Rahul Kr. Sr. (@BiharKaLall) January 15, 2021
https://twitter.com/SheetalPronamo/status/1349934113826848769