मोदी लहर का विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘PM नरेंद्र मोदी’ को फायदा, पहले दिन कमाए इतने करोड़
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को मोदी लहर का फायदा मिला है. फिल्म की पहले दिन की कमाई 5 करोड़ बताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो कई सालों बाद ये विवेक ओबेरॉय के करियर के लिए अच्छी फिल्म साबित होगी.
Simple storytelling. Captivating drama [second hour]. Strong emotions [mother-son]. Winsome portrayal by Vivek Anand Oberoi… Omung Kumar encompasses crucial events from #Modi ji’s life [till 2014] in #PMNarendraModi… A treat for #PMModi fans!
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2019
बता दें कि फिल्म को लेकर काफी विवाद रहा है. इसकी रिलीज डेट कई बार बदली गई है. फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज किया जाना था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण ऐसा हो नहीं पाया. विपक्ष का कहना था कि इस फिल्म से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा और इसी कारण से फिल्म को इलेक्शन तक बैन कर दिया गया था. अब फिल्म को 24 मई को रिलीज किया गया. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के एक दिन बाद. बता दें कि लोकसभी चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.