राहुल गांधी पर बयान देकर फंस गए सिद्धू, लोगों ने पूछा राजनीति से कब लेंगे संन्यास?
कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान देने के चलते सिद्धू पर चुनाव आयोग ने बैन लगाया था. इसके बाद वो अपनी पत्नी को टिकट न दिए जाने को लेकर नाराज़ हो गए और उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी आरोपों की झड़ी लगा दी. अब लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सिद्धू ट्रोल हो रहे हैं.
https://twitter.com/hindu_blood/status/1131742432532418560
दरअसल पिछले महीने उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हार जाएंगे तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के इन दावों को खारिज़ कर दिया था कि वो राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. लेकिन अब नतीजा हर किसी के सामने है. गांधी परिवार के गढ़ में बीजेपी ने सेंध लगा दी है. राहुल गांधी यहां स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं. लिहाजा ट्विटर पर नवजोत सिंह सिद्धू ट्रोल हो रहे हैं. लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर वो कब राजनीति से संन्यास लेंगे.
https://twitter.com/Santosh07251691/status/1131608604937560064
https://twitter.com/shanethebuoy/status/1131616848586465280
गिरगिट है रंग तो बदलेगा ही। आदत से मजबूर
— Hiren Jariwala (Ramsha) (@hirenjari) May 23, 2019
ट्विटर पर लोग सिद्धू को टैग कर उनके बयान का ज़िक्र करते हुए बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर वो कब राजनीति को अलविदा कहेंगे. कुछ लोग कह रहे हैं कि सरदार अपनी बातों से पीछे नहीं हटते हैं ऐसे में सिद्धू को फैसला कर लेना चाहिए.
https://twitter.com/thepradeep01/status/1131554317163347970
https://twitter.com/Chandan01005098/status/1131617922223362049
https://twitter.com/VermaVikaash/status/1131592575519903744
An Bas Karo bichare Muh dikhane ke laayak bhi nahi rahe
— Gaju Banna (@TheGajubhayya) May 24, 2019
No it’s just a gentle reminder and I know him . He keeps promises .
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) May 23, 2019
https://twitter.com/iampratham15/status/1131769534178779138
आप जानते हो कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है, फिर भी पिछले दिनों इतनी असंवैधानिक, असामाजिक भाषा बोलते रहे।जानबूझ कर गलती करने वालों को भगवान माफ नहीं करता।खैर.. बाई द वे राजनीति कब छोड़़ रहे हैं।आप ने कहा था इसलिए पूछ लिया।
— Dr. Anno Srivastava (@AnuPrakash18) May 24, 2019
Pandey ji, he is not a Gentleman Sardar. He will not quit politics because he always spit & then lick the same spot. He will be soon kicked out by @capt_amarinder and he will join the crook @ArvindKejriwal He is the best example of "Don't foul your own nest"
— Anuj (@ImComonMan) May 24, 2019
मर्द के बच्चे हो तो राजनीति छोड़ दो ,वचन निभाओ
— Abhishek Chaturvedi (@biasedhindu) May 24, 2019
Sirjee you had promised to quit politics. Pls do….! Waiting eagerly. https://t.co/W2aXpmF2rQ
— richa anirudh (@richaanirudh) May 24, 2019
एक और यूजर ने लिखा जैसा कि आप ने कहा कि अगर राहुल अमेठी से हार जाते हैं तो आप राजनीति से इस्तीफा ले देंगे, समय आ गया है. हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं.