बीजेपी लोकसभा कैंडिडेट प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर Arjun Kapoor ने साधा निशाना
भोपाल से बीजेपी लोकसभा कैंडिडेट और मालेगांव टेरर ब्लास्ट केस की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के हालिया बयान से राजनीतिक तूफान उठा हुआ है। बता दें, उन्होंने गुरुवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था.
#WATCH BJP Bhopal Lok Sabha Candidate Pragya Singh Thakur says 'Nathuram Godse was a 'deshbhakt', is a 'deshbhakt' and will remain a 'deshbhakt'. People calling him a terrorist should instead look within, such people will be given a befitting reply in these elections pic.twitter.com/4swldCCaHK
— ANI (@ANI) May 16, 2019
लोकसभा चुनावों के बीच साध्वी के इस बयान की देशभर में आलोचना हो रही है। उनके बयान की विपक्षी दलों ने निंदा की है जबकि बीजेपी ने इससे दूरी बना रखी है। हालांकि, ठाकुर ने अपने बयान पर बाद में माफी मांग ली।
Pragya Thakur apologises for 'Godse true patriot' remark, says Mahatma Gandhi's sacrifice cannot be forgotten
Read @ANI Story | https://t.co/tF8eICkppc pic.twitter.com/QqHwLbHodL
— ANI Digital (@ani_digital) May 16, 2019
उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि लोग सिर्फ वोट के लिए प्रचार कर रहे हैं और उन्हें जिम्मेदारी की कोई समझ नहीं है। बस वे चीजों को सनसनीखेज बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं।
ऐक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने कभी किसी नेता हेल्थ, एजुकेशन, इकॉनमी या क्लाइमेट चेंज पर बात करते नहीं सुना। बस वे पुराने मुद्दों को उठाते रहते हैं।
अर्जुन ने आगे कहा कि वह हैरान हो जाएंगे, अगर नेता ग्लोबल वार्मिंग और उसके किसानों पर प्रभाव को लेकर बात करने लगेंगे। नेता अपने सेल्फिश अजेंडा के साथ सत्ता में रहना चाहते हैं। ऐक्टर के मुताबिक, यह दुर्भाग्य है कि हमारे पास वे लोग हैं जिनके लिए हम वोट करते हैं और हमें इनके साथ रहना है