Hindi

मेनका गांधी ने रैली में मुसलमानों से वोट देने की अपील की तो कमाल आर खान (KRK) बोले- डेमोक्रेसी है या गुंडागर्दी?

मेनका गांधी बीजेपी की टिकट पर सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं और उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मुसलमानों से वोट देने की अपील कर रही हैं और कह रही हैं कि अगर वे उन्हें वोट नहीं देंगे तो उनके लिए भी उनके काम करना मुश्किल होगा. मेनका गांधी इस वीडियो में एक हाथ दे और दूसरे हाथ ले वाली बात कर रही हैं. सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने इस पर कमेंट किया है और लिखा है कि यह डेमोक्रेसी है या गुंडागर्दी ?

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1116603622408593408

मेनका गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. कमाल आर खान (KRK) ने लिखा है, ‘चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वोट पाने के लिए वोटरों को इस तरह धमकाना क्या सही है? यह डेमोक्रेसी है या गुंडागर्दी? हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई किसी को भी इस तरह के नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए. प्लीज, इस तरह के भ्रष्ट नेताओं से डरना बंद करें.’ इस तरह केआरके ने अपने तेवरों के मुताबिक वोटरों से अपील की है.

 

मेनका गांधी पीलीभीत से बीजेपी सांसद हैं, और उन्होंने 10 दिन पहले सुल्तानपुर सीट से चुनाव प्रचार शुरू किया था. वर्तमान में वे पीलीभीत से सांसद हैं. लेकिन इस चुनाव में वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं और सुल्तानपुर से मेनका गांधी चुनाव मैदान में हैं. मेनका गांधी पीलीभीत से छह बार सांसद रह चुकी हैं. लेकिन मेनका गांधी का ये वीडियो और कमाल आर खान का कमेंट दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button