Hindi

मैं और आलिया आज के शाहरुख और काजोल हैं: वरुण धवन

“जितना मैं अपने घर वालों से नहीं मिलता उससे कहीं ज्यादा तो मैं आलिया से मिल लेता हूँ। मुझे और आलिया को लोग देखना पसंद करते हैं। हम दोनों की ऑफ स्क्रीन भी बहुत अच्छी दोस्ती है। मुझे मालूम है वो बचपन से फ़िल्मों से बहुत प्यार करती रही है। उसे डांस और एक्टिंग का बहुत शौक है।”

कलंक के मुख्य कलाकार वरुण धवन, कुछ इस तरह बात करते हैं जब भी उनसे आलिया के बारे में पूछा जाता है। वरुण ने कहा कि लोग उन्हें और आलिया को आज के समय के शाहरुख और काजोल भी कहते हैं।

वरुण बोले, “हम दोनों की कैमिस्ट्री इतनी अच्छी इसीलिए है कि हम दोनों के बीच प्यार या मोहब्बत नहीं है। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं।


शाहरुख-काजोल भी इसलिए हिट थे क्योंकि उनके बीच भी सिर्फ दोस्ती थी। कई बार एक्टर और एक्ट्रेस के बीच शूटिंग के दौरान प्यार हो जाता है। फिर वे साथ काम करते हैं और अगर लड़ाई हो गई तो साथ में काम करना भी बंद कर देते हैं। दोस्ती में ये सब नहीं होता।

Show More

Related Articles

Back to top button