मोदी बायोपिक बैन को लेकर रेणुका शहाणे का फूटा गुस्सा, बोलीं- EC राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करे
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने तीखे बयानों के लिए मशहूर हैं। रेणुका लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में रेणुका का गुस्सा इलेक्शन कमीशन पर फूटा है।
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पिछले कई दिनों से विरोध का सामना कर रही है। फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन आखिर में इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव होने तक इस पर बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी की बायोपिक समेत बाकी सभी राजनीतिक फिल्मों की रिलीज रोकने की बात कही है।
I don't support the postponing of any film if our censor board has passed it & if the family members of the person on whom the film is based have no objections.The EC should concentrate on political parties to see that they're adhering to the rules rather than films & tv serials.
— Renuka Shahane (@renukash) April 10, 2019
फिल्म पर लगाए गए इस बैन पर रेणुका का बयान सामने आया है। रेणुका ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं किसी भी फिल्म के स्थगित होने का सपोर्ट नहीं करती हूं। यदि हमारे सेंसर बोर्ड इसे पास कर देता है और यदि जिस व्यक्ति पर फिल्म आधारित है, उसके परिवार को इससे कोई आपत्ति न हो। इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए यह देखने के लिए कि वे नियमों का पालन कर रहे है न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर।
Agar aap bhi chowkidaar hain toh koi mahila surakshit nahi #BesharmiKiHadd @IndiaMeToo https://t.co/CQyIBm0waL
— Renuka Shahane (@renukash) March 16, 2019
रेणुका इससे पहले एमजे अकबर को करारा जवाब देकर चर्चा में आई थीं। भाजपा नेता एमजे अकबर ने ट्वीट करते हुए लिखा था मैं भी चौकीदार। लेकिन उनके ट्वीट के बाद एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई भी महिला सुरक्षित नहीं #BesharmiKiHadd @IndiaMeToo’।