सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे : अरविंद केजरीवाल
लोकसभा चुनाव-2019 के प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है, जिसमें अब कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा नरेंद्र मोदी की आम चुनाव में जीत की चाहत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया है- ‘पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।
पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं?
सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। https://t.co/nWtsOFSMVl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2019
वहीं, एक अन्य ट्वीट में आम अादमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सवालिया लहजे में कहा है-‘इसकी जांच होनी चाहिए कि पाकिस्तान भाजपा को चुनाव जिताने के लिए किस किस तरह से मदद कर रहा है।’
इसकी जाँच होनी चाहिए कि पाकिस्तान भाजपा को चुनाव जिताने के लिए किस किस तरह से मदद कर रहा है https://t.co/rQ9pcZUmfE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2019
यह ट्वीट उन्होंने AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के ट्वीट के जवाब में किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘अगर मोदी चुनाव जीत गये तो पाकिस्तान में पटाखे दगेंगे, ईद मनाई जायेगी, क्या इमरान खान ने मोदी को चुनाव जिताने के लिए पुलवामा की घटना कराई? पुलवामा घटना के बाद भी मोदी ने पाकिस्तान डे पर बधाई देकर इमरान से क्या समझौता किया?’
Everyone is asking this question today after Imran Khan’s statement. https://t.co/rQ9pcZUmfE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2019
यहां पर बता दें कि अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल सवालिया लहजे में पूछा है- आखिर क्यों पाकिस्तान चाहता है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हो. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर भी सवाल उठाया है।
पाकिस्तान में मचा शोर
नरेंद्र मोदी once more https://t.co/tNf6jgCLZX— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2019
गौरतलब है कि विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- ‘अगर भारत में भारतीय जनताा पार्टी (Bhartya Janta Party) की फिर सरकार बनी तो कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकल सकता है।