हेमा मालिनी ट्रैक्टर पर चढ़ीं, तो उमर अब्दुल्ला ने पूछा – साइड में कैसे ड्रम लगे हैं
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के नए-नए तरीके अपनाने की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. हेमा मालिनी की कभी फसल काटते हुए फोटो सामने आती है तो कभी ट्रैक्टर चलाते हुए. 70 साल की हेमा मालिनी की ट्रैक्टर चलाने वाली फोटो यूपी एएनआई के ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट किया. इस फोटो में हेमा मालिनी पिंक कलर की साड़ी और काले रंग के चश्मे में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने विक्ट्री का साइन बनाया हुआ है. फोटो पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हेमा मालिनी को ट्रोल करते दिखे.
https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1114093277530218496
हेमा मालिनी जो ट्रैक्टर चला रही हैं उसमें दो ड्रम दिखाई दे रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने लिखा, साइड में ड्रम जैसा क्या दिख रहा है. कृपया मुझे ये न बताएं कि ये ठंडी हवा के लिए हैं. wow,यह एक फैंन्सी ट्रैक्टर है.
https://twitter.com/Durv1994/status/1114137580516208640
उमर अब्दुल्ला समझ नहीं पाए कि ट्रैक्टर के दोनों साइड पर जो ड्रम दिख रहे हैं वे स्पीकर हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो वे म्यूजिक सिस्टम हैं. म्यूजिक सिस्टम लगे ट्रैक्टर पंजाब और वेस्टर्न यूपी में अक्सर देखने को मिलते हैं.
https://twitter.com/AnilAdventures/status/1114199211279564800
आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस बात को कंफर्म करेंगे. जयंत चौधरी ने जवाब दिया, हमारे क्षेत्र के युवा किसान का cool फैक्टर हाई रहता है मधु भाई. किसी ने लिखा कि यह जानने के लिए उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलना पड़ेगा.
https://twitter.com/MrRao_RB/status/1114201077040041984
हेमा मालिनी दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वह जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. चुनाव प्रचार के पहले दिन हेमा मालिनी गेहूं के खेत में पहुंच गई थीं. गेहूं काटते हेमा मालिनी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
https://twitter.com/raina_kp/status/1114246656742977536
https://twitter.com/BipWit/status/1114130375838785538