कांग्रेस के बाद ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वार, पूछा- ‘क्यों देखें ये फिल्म’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ कई राजनीतिक दांव-पेचों में फंस गई है। इसको लेकर कई राजनीति पार्टियों सहित राजनेता भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। मनसे और कांग्रेस के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की आलोचना की है.
मोदी पर बनी फिल्म का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए किया ही क्या है? उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि लोग आपकी फिल्म क्यों देखेंगे? अगर लोगों को फिल्में ही देखनी हैं तो गांधी जी और अंबेडकर पर बनी फिल्म देखेंगे, मोदी पर बनी फिल्म क्यों ?
ममता बनर्जी से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और फिल्म के हीरो विवेक ओबेरॉय की आलोचना की थी। पार्टी ने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र’ मोदी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘फ्लॉप आदमी’ के जीवन पर बनी फिल्म में ‘फ्लॉप हीरो’ ने काम किया है। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि फिल्म जीरो साबित होने वाली है.
रणदीप सुरजेवाला ने फिल्म के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमने कहा है कि चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए, बाकी बोगस फिल्म है, फ्लॉप हीरो की है, फ्लॉप प्रॉड्यूसर है और फ्लॉप आदमी पर बनाई गई है और जीरो साबित होगी।’’ वहीं, कांग्रेस ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए चुनाव आयोग से मांग कर चुकी है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत कर कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को 23 मई यानी लोकसभा के चुनावी नतीजे आने के बाद रिलीज किया जाना चाहिए.