6 अप्रैल को कांग्रेस का ‘हाथ’ थामेंगे बीजेपी के ‘शॉटगन’, पटना साहिब सीट से ही लड़ेंगे चुनाव
सिने स्टार और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. उन्होंने पार्टी में शामिल होने से पहले ही पटना साहिब सीट को लेकर दावेदारी की है. गुरुवार को महागठबंधन में जारी हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने पहुंचे.
Shatrughan Sinha meets Congress President Rahul Gandhi in Delhi. pic.twitter.com/UXAChtZHfR
— ANI (@ANI) March 28, 2019
दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद ये तय हुआ कि शत्रुघ्न सिन्हा अप्रैल महीने में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. वो 6 अप्रैल को पार्टी की सदस्यता लेंगे.
Shatrughan Sinha on being asked 'when will he join Congress party?': Joining will happen soon, we will give you a positive news during Navaratri. I will join Congress now. pic.twitter.com/63Aber7Q1O
— ANI (@ANI) March 28, 2019
इस दौरान शत्रुघ्न से पूछा गया कि आप पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने ने कहा कि सिचुएशन में बदलाव हुआ है, लेकिन लोकेशन वही है.
Shakti Singh Gohil, Congress In-charge of Bihar: Shatrughan Sinha ji has decided that he will join Congress party and will work as our star leader and star campaigner. #LokSabhaElection2019 pic.twitter.com/hEX848aXhY
— ANI (@ANI) March 28, 2019
उन्होंने ज्वाइनिंग के सवाल पर कहा कि तारीख में कुछ बदलाव संभव है. RJD में चल रहे घमासान के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक हो गया है. मैं फिलहाल राहुल गांधी से मिलने आया हूं और वापस आकर बात करूंगा.