PM Narendra Modi की बायोपिक में इस्तेमाल हुआ गाना ‘ सुनो गौर से दुनिया वालों’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां विपक्षी दल इसकी रिलीज की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं इसके कंटेंट को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्माताओं को चुनाव आयोग नोटिस भेज चुका है.
https://twitter.com/vivekoberoi/status/1110542202449612800
अब, फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ सॉन्ग के रिलीज होते ही नया विवाद भी पैदा हो गया है.
Voice. Pride. Nation.
A tribute to every #Hindustani, song out tomorrow!@vivekoberoi @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @anandpandit63 @LegendStudios #ShashiSuman @itsBhushanKumar @ModiTheFilm2019 pic.twitter.com/xVHEMXMk1p— T-Series (@TSeries) March 25, 2019
गीतकार समीर के सॉन्ग ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ को पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में इस्तेमाल किया गया है. लेकिन समीर इसके साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर खुश नहीं हैं और उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया है
Maine Abhi Abhi mera gaana , suno gour se duniyawalo suna ,hairat hai mere rahate huve iss gaana ka antra kisi aur writer se kyun likhwaya gaya jisane mere gaane ko kharab kiya hai …
— Sameer (@SameerAnjaan) March 27, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के सॉन्ग ‘हिंदुस्तानी’ को आज रिलीज किया है और इसके गीतकार समीर ने तुरंत इसपर अपना रिएक्शन भी दे दिया है. समीर ने ट्वीट कर लिखा हैः ‘मैंने अभी मेरा गाना, सुनो गौर से दुनियावालों सुना, हैरत है मेरे रहते हुए इस गाने का अंतरा किसी और राइटर से क्यूं लिखवाया गया, जिसने मेरे गाने को खराब किया है…’ इस तरह समीर ने अपने गाने के साथ हुए ट्रीटमेंट को लेकर सावर्जनिक तौर पर गुस्सा निकाला है. गीतकार समीर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.