इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को शिकायत, रोकी जाए ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज
मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ एक बार फिर सुर्खियों में है.
चुनाव के दौरान किसी भी तरह से वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। इसलिए जो इस तरह की फिल्में रिलीज होने वाली हैं उनकी रिलीज फिलहाल रोकने को लेकर इलेक्शन कमिश्नर ऑफ इंडिया को मांग की गई है। इसे लेकर सोशल एक्टिविस्ट मनोज जैन की तरफ से इलेक्शन कमिश्नर ऑफ इंडिया को शिकायत की गई है.
इसमें कहा गया है इस वक्त भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लोगों को अपनी ओर झुकाने में लगी हुई हैं। इसी के चलते मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्ल्घंन किया जा रहा है। इस शिकायत में लिखा गया है कि इसी तरह की एक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में किए जाने की प्लानिंग है लेकिन इसमें भी पार्टी विशेष का ही प्रोपगेंडा है और ये भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्ल्घंन है। इसी तरह से वोटर्स को प्रभावित करने के लिए जनवरी में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म रिलीज हुई थी।
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने धमकी दी है कि वह ये फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फिल्म कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करती है. महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने धमकी दी है कि वह इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे क्योंकि यह कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है.