Hindi

IPL में दिव्यांग फैन से मिले शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये वीडियो !

शाहरुख खान का फिल्म करियर चाहे बैकफुट पर चल रहा हो, लेकिन उनके फैंडम में आज भी कोई कमी नहीं है. किंग खान के फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. शाहरुख खान भी अपने फैंस का दिल ना तोड़ते हए उन्हें अक्सर मिलते हैं. ऐसा ही कुछ वाकया आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान देखने को मिला, जहां शाहरुख खान ने अपने दिव्यांग फैन से मुलाकात की.

https://www.instagram.com/p/BvZ2b0FjUsG/?utm_source=ig_embed

शाहरुख खान के इस स्पेशल फैन का उनसे मिलने का सपना था. कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल मैच के दौरान स्पेशली एबल्ड फैन स्टेडियम में शाहरुख खान से मुलाकात का इंतजार कर रहा था. तब किंग खान बिना देर किए फैन से मिले. वीडियो में वो शाहरुख खान को बार बार ‘आई लव यू’ कह रहा है. व्हीलचेयर पर बैठा दिव्यांग फैन अपने चहेते एक्टर को देखकर एक्साइटेड है.

https://www.instagram.com/p/Bva5DvaDZ1R/

शाहरुख खान गर्मजोशी के साथ फैन से मिले. उन्होंने अपने फैन से कुछ सेकेंड के लिए बात की. फिर उसे गले से लगाया और फ्लाइंग किस की. फैन संग शाहरुख खान की मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Show More

Related Articles

Back to top button