Hindi

रानी लक्ष्मीबाई के बाद अब जयललिता की बायोपिक में दिखेंगी कंगना?

आज कंगना कंगना रनौत का जन्म दिन है. आज वो 32 साल की हो गयी है. और हाल ही में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मनकर्णिका की थी जो की काफी सफल रही फिल्म ने अभी तक 150 करोड़ ताकि की कुल कमाई कर ली है.

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है. हाल ही में पीएम मोदी की बायोपिक ‘पीएम: नरेंद्र मोदी’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. इससे पहले महाराष्ट्र के नेता बाल ठाकरे की बायोपिक भी रिलीज़ हुई थी. मोदी के रोल में विवेक ओबरॉय तो ठाकरे के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे. इस लिस्ट में कंगना रनौत भी पीछे नहीं हैं और वे फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा चुकी हैं. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत एक बार फिर बायोपिक में काम कर सकती हैं.

 

फिल्म क्रिटिक जलापथी गुडेली ने एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा है कि कंगना ने आधिकारिक तौर पर जयललिता की बायोपिक को साइन कर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – कंगना रनौत ने आधिकारिक रुप से जयललिता की बायोपिक को साइन कर लिया है.

 

जयललिता एक महान एक्ट्रेस और तमिलनाडु की पूर्व सीएम थीं. इस फिल्म को विजय डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म का नाम थलाइवी होगा. इस फिल्म की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और विष्णु इंदुरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि इंदुरी रणवीर सिंह की फिल्म 83 और एनटीआर की बायोपिक को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button