पाकिस्तान ने कहा वो IPL का सीधा प्रसारण न दिखाकर BCCI को नुकसान पहुंचाएगा
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल. इसका इंतजार पूरी दुनिया में हो रहा है. IPL के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च यानी शनिवार से हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से लीग की शुरुआत हो रही है. सब कुछ सेट है. मगर इसी बीच पाकिस्तान के दर्शकों के लिए बुरी खबर है. बुरी खबर ये कि पाकिस्तान ने आईपीएल का सीधा प्रसारण दिखाने से मना कर दिया है.
https://twitter.com/THEAREEEB/status/1108652680719859712
पाकिस्तान में आईपीएल को काफी फॉलो किया जाता है और वहां के लोगों की अलग अलग टीमों और प्लेयर्स के प्रति तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी ने वहां के एआरवाई न्यूज से बात करते हुए कहा है कि आईपीएल का लाइव प्रसारण पाकिस्तान में नहीं होगा. इंडिया से तनावपूर्ण रिश्तों के चलते ये फैसला लिया गया है. फवाद ने कहा,” पीएसएल के दौरान इंडिया की कंपनियों और सरकार ने जिस तरीके से पाकिस्तान क्रिकेट को ट्रीट किया उसके बाद हम लोग पाकिस्तान में आईपीएल को नहीं दिखा सकते.”
Fawad Chaudhry, Federal Minister for Information and Broadcasting confirms no IPL coverage in Pakistan #IPL2019 pic.twitter.com/xQbqQW94Sw
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 20, 2019
फरवरी महीने में जब पाकिस्तान सुपर लीग चल रही थी तो उसी बीच पुलवामा का आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और उस वक्त आईएमजी-रिलायंस ने पाकिस्तान की इस लीग का प्रसारण करने से मना कर दिया. इस इंडियन कंपनी ने आतंकी हमले के विरोध में अपनी डील तोड़ दी. उसी का बदला लेने के लिए अब पाकिस्तान की सरकार ने ये फैसला किया है कि आईपीएल का सीधा प्रसारण पाकिस्तान में नहीं होगा.
Television reports are stating that the Government has decided to ban the broadcast of IPL matches in Pakistan #Cricket #IPL2019
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 20, 2019
पाकिस्तान की खीझ सिर्फ इसी बात से नहीं है कि आईएमजी रिलायंस ने पीएसएल को दिखाने से मना कर दिया था. खीझ इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में आर्मी कैप पहनकर खेलने पर भी दिखी थी जिसकी शिकायत पाकिस्तान ने आईसीसी तक में कर दी थी.
I am very sad to not watch VIVO IPL 12 in pakistan ! pic.twitter.com/PfnA7ut6eC
— M Saleem Baloch (@MSaleemBaloch17) March 21, 2019
अब आईसीसी ने उस शिकायत का संज्ञान नहीं लिया तो उस पर भी पाकिस्तान हताश हो गया. अब पाकिस्तान ये भी कह रहा है कि क्रिकेट में पाकिस्तान सुपरपावर है और अगर आईपीएल को इस मुल्क में नहीं दिखाया जाता है तो इससे आईपीएल को नुकसान होगा. मगर शायद फवाद ये भूल गए कि ये इंटरनेट का जमाना है और लोगों के पास हाइलाइट्स देखने के भरपूर ऑप्शन हैं.