Hindi

लन्दन के म्यूजियम में रखा गया दीपिका का स्टेचू, रणवीर ने दिए ऐसे रिएक्शन

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन चुनिन्दा हस्तियों में शामिल हो चूका है जिनका मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया है. .

https://www.instagram.com/p/Bu_LpnygYFG/

हाल ही में लन्दन स्थिति इस म्यूजियम में इनका ये स्टेचू लगा है. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है. तस्वीरों में दीपिका और रणवीर स्टेच्यू लगने के बाद काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bu_tTN9hDet/

 

तस्वीरों में रणवीर और दीपिका पुरे परिवार के साथ देखे जा सकते है. इसे इतनी बारीकी से बनाया गया है की देखकर पहचान करना मुश्किल है की असली कोनसा है और नकली कोनसा.

https://www.instagram.com/p/Bu_LtJggQ3c/

दीपिका पिछले साल स्टेच्यू के लिए माप देने लंदन गई थीं. और हाल ही में इसे रखा गया है.

https://www.instagram.com/p/Bu_LgCrA_G5/

अब जल्द ही दीपिका का एक पुतला दिल्ली स्थित इसी म्यूजियम में भी रखा जायेगा. लंदन जाने से पहले बीते दिनों दीपवीर कूल अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।

https://www.instagram.com/p/Bu_Hh3yjN83/

 

जहां रणवीर डूड लुक में दिखाई दिए थे, वहीं दीपिका ऑरेंड कलर के ट्रैक सूट में काफी स्टाइलिश नजर आईं थीं। दोनों ने मीडिया कैमरा को जमकर पोज भी दिए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button