जैश सरगना मसूद अजहर ने रिलीज किया ऑडियो क्लिप, कहा- चुनाव जीतने को आरएसएस ने शुरू कराई भारत-पाक जंग
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर भारत-पाक विवाद के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराया है। अजहर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग आरएसएस ने चुनाव जीतने के लिए शुरू की है। इससे पहले उसने अपनी मौत की खबरों को अफवाह बताया।
मसूद अजहर की यह ऑडियो क्लिप ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान की सेना ने कहा था कि जैश-ए-मोहम्मद की पाकिस्तान में मौजूदगी नहीं है। बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की थी कि उसने मसूद अजहर के भाई और बेटे को हिरासत में लिया है। दोनों पर संदिग्ध आतंकी संबंधों का शक है।
Alexandre Ziegler, French Envoy to India: We believe there should be no tolerance of terror. So yes we will push for designation of #MasoodAzhar as global terrorist, at UNSC, have been pushing for it for past 2 years as well. Not designating him doesn't make sense pic.twitter.com/Sa6jA9nz1Q
— ANI (@ANI) March 6, 2019
11 मिनट 41 सेकंड की इस ऑडियो क्लिप में जैश सरगना ने पुलवामा आतंकी हमला, भारत और पाकिस्तान के उदारवादी नेताओं के बारे में बात की। क्लिप की शुरुआत में ही वह कह रहा है कि वह अभी जिंदा है और उसकी तबियत भी ठीक है। इसके साथ ही उसने अपने समर्थकों से भारत के खिलाफ जिहाद शुरू करने की अपील भी की।
Fact that we are able to ask these questions to our government shows press freedom is well & alive in India @PTIofficial Why can’t @ImranKhanPTI Govt arrest terrorists like Hafiz Saeed & Masood Azhar. Pak army’s support to terrorism is what is most dangerous to South Asia! https://t.co/Ud8FLCVe7U
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) March 5, 2019
अजहर ने मलाला यूसुफजई जैसे उदारवादी लोगों पर भी अपनी बात रखी और कहा कि एक इस्लामी देश होने के नाते पाकिस्तान को ऐसे लोगों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए। उसने कहा, ये उदारवादी लोग जिया-उल-हक के शासन में इस्लामीकरण के थोड़े से प्रयासों को बर्दाश्त नहीं कर सके तो सोचिए कि अगर हमारे जैसे लोग इनके खिलाफ खड़े हो गए तो क्या होगा।
Maulana Masood Azhar, Syed Salahuddin and Hafiz Saeed are simply faces. Even if they die, it will change nothing on ground. Another Hafiz Saeed will take birth, with a different name. The real terrorist is Pakistan Army. It is the head of Medusa. And this Medusa is not a myth.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) March 3, 2019
अजहर ने भारत पर पाकिस्तान को हर ओर से घेरने का आरोप लगाते हुए कहा, भारत ने पाक पर चारों ओर से दबाव बना रखा है और पाकिस्तान का राजनीतिक नेतृत्व भारत की चाल समझने में नाकाम रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान पर अजहर ने कहा कि कुरैशी ने दबाव में बातें कही थीं। बता दें कि कुरैशी ने कुछ दिन पहले कहा था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, लेकिन उसका स्वास्थ्य बेहद खराब है।