Hindi

कपिल शर्मा शो से अचानक गायब हुए चंदू, सामने आकर कहा- “मेकर्स को मेरी एक्टिंग पसंद नहीं आ रही है”

‘द कपिल शर्मा शो’ इन दिनों टेलीविजन पर छाया हुआ है। टीआरपी चार्ट में कपिल का शो लगातार बना हुआ है। इस खुशी के चलते कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी के साथ हनीमून के लिए एम्स्टर्डम पहुंचे गए हैं, लेकिन इधर उनके करीबी दोस्त और शो के महत्वपूर्ण कॉमेडियन चंदन प्रभाकर मुसीबत में हैं। हाल में चंदन ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया.

https://www.instagram.com/p/BullBX-n49y/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

कपिल शर्मा शो’ के महत्वपूर्ण कॉमेडियन ‘चंदू चाय वाला’ यानी चंदन प्रभाकर पिछले कुछ समय से गायब हैं। उनके फैंस उन्हें लंबे समय से मिस कर रहे हैं. लोग अब सोशल मीडिया पर सवाल करने लगे हैं, इसी के चलते अब चंदन सामने आए हैं और उन्होंने इस बात की सच्चाई बताई है.

https://www.instagram.com/p/Br9-JQpHnKE/

हाल में चंदन ने महा शिवरात्रि के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर पर एक यूजर ने उनसे पूछा- हैप्पी महाशिवरात्री प्यारे चंदन जी, आप महान हैं और कोई भी आपको कभी नहीं हरा सकता है। आपय जल्द से जल्द शो में वापस आएं। हम आपको बहुत याद कर रहे हैं। हम सभी चंदू से प्यार करते हैं।

फैंन के इस कमेंट पर चंदन ने जवाब देते हुए लिखा- मैं जानबूझ कर शो से गायब नहीं हूं. शायद मेरा किरदार और मेरी एक्टिंग काम नहीं कर रही है इसलिए शो मेकर्स मुझे एपिसोड में नहीं ले रहे हैं.


चंदन के कमेंट को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें निर्माताओं और उनके करीबी कपिल शर्मा द्वारा दरकिनार कर दिए जाने से वह बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। बता दें कि कपिल शर्मा के सबसे पहले और सबसे पुराने सहयोगियों में से एक चंदन प्रभाकर हैं। वह कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल का भी प्रमुख हिस्सा थे और द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के शुरुआती एपिसोड में भी देखे गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button