Hindi

पाकिस्तानी मीडिया ने खबर चला दी, इंडियन एयरफोर्स ने फिर से हमला कर दिया

4 मार्च को पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ये खबर खूब चली. लोग लिख रहे थे कि इंडियन एयर फोर्स ने फिर से कोई हमला कर दिया है. कि इस बार भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान में घुसा. जिस जगह पर अटैक हुआ बताया गया, उसका नाम है फोर्ट अब्बास.

ये जगह बहावलपुर के पास है. बहावलपुर मौलाना मसूद अज़हर के आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मुहम्मद’ का हेडक्वॉर्टर है. लोग लिख रहे थे कि इस इलाके में रहने वालों ने बम धमाकों की आवाज़ सुनी है.फिर तस्वीरें भी आने लगीं. वीडियो पोस्ट किए जाने लगे. इनमें जमीन पर कुछ धातु के हिस्से गिरे दिख रहे थे.


पहले पुलवामा हमला और फिर बालाकोट एपिसोड, इनके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जितना टेंशन है उसे मद्देनज़र रखते हुए लोगों को ये अटैक मुमकिन लगा.

कई लोग इस खबर को शेयर करके लिखने लगे कि देखो, हमने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया. हमारी सुलह और अमन की कोशिशों का ये सिला दिया है हिंदुस्तान ने.

सोशल मीडिया पर इतनी अफरातफरी मची कि पाकिस्तानी एयर फोर्स को बयान जारी करना पड़ा. उन्होंने साफ़ किया कि जिन धमाकों की बात हो रही है, उनके पीछे भारत का कोई हाथ नहीं. दरअसल पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट्स ने इस इलाके में एक्स्ट्रा फ्यूल टैंक्स गिराया. इसी दौरान ब्लास्ट हुआ. पाकिस्तान एयर फोर्स की तरफ से जारी बयान में तसल्ली देते हुए कहा गया-

भारत की तरफ से सीमा पार नहीं की गई है. कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button