पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरमीना खान को पसंद नहीं आया UN की गुडविल एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा का ये ट्वीट
पाकिस्तान के बालाकोट में 26 जनवरी को भारतीय वायुसेना की तरफ से किए एयर स्ट्राइक को देशभर के लोगों ने सलाम किया. इसमें बॉलीवुड सेलेब भी पीछे नहीं थे. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी IAF की बहादुरी को सलाम किया. भारतीय वायुसेना की बहादुरी को लेकर उन्होंने एक ट्वीट में ”जय हिंद” लिखा और तिरंगे का इमोजी बनाया.
WHAT?!!! But aren’t you supposed to be a Good Will ambassador for @UNICEF? Screen shot this everyone and next time she speaks up for peace and goodwill. Let’s remind her of this hypocrisy. https://t.co/Jew88bMtYv
— Armeena ✨ (@ArmeenaRK) February 26, 2019
एक्ट्रेस को इसी ट्वीट के लिए पाकिस्तान में ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स का कहना है कि UN एंबेसडर होने के नाते एक्ट्रेस को शांति की अपील करनी चाहिए. उल्टा वे युद्ध का समर्थन कर रही हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरमीना खान ने खुलकर प्रियंका को आड़े हाथ लिया. उन्होंने देसी गर्ल के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा- क्या?!!! लेकिन क्या आप @UNICEF की गुडविल एंबेसडर नहीं हैं? हर कोई इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लें और अगली बार जब भी प्रियंका शांति और सद्भावना के बारे में बोलेंगी तो उन्हें इस ढोंग के बारे में याद दिलाएं.
Are or were you really Unicef goodwill ambassador? I really don’t know how an artist can praise military actions and especially while being an ambassador of UN. I don’t think this world could ever see peace when peacemakers love wars. #NoWar #PakistanIndia
— Atif Tauqeer (@atifthepoet) February 26, 2019
बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता इंडियन आर्मी में थे. एक्ट्रेस के ट्वीट की कई पाकिस्तानी यूजर्स ने भी आलोचना की. उनकी मांग है कि UN को एक्ट्रेस से एंबेसडरशिप वापस लेनी चाहिए. प्रियंका का मिलिट्री एक्शन का समर्थन करना ट्रोलर्स को पसंद नहीं आ रहा है.