तारक मेहता की बबिता भाभी पर लगा देशद्रोह का इल्जाम, पुलवामा अटैक के फर्जी बयान पर फंसीं
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश सकते में आ गया था। इधर टीवी और फिल्म जगत के सितारे भी इस हमले को कायरतापूर्ण बता रहे थे। तो वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू भी हमले पर विवादित बयान देकर फंस गए थे। अब टीवी एक्ट्रेस और मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कलाकार मुनमुन दत्ता भी घेरे में आ गई हैं।
I have been suddenly seeing these #fake quotes in my name about the #PulwamaAttack . People in Twitter knows the truth, have seen my tweets but this is too much. Sorting legal actions against it. M sure some retarded jobless wanted to create controversy in my name. pic.twitter.com/q1x1dAivPj
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 25, 2019
https://twitter.com/moonstar4u/status/1100114387061391360
I DO NOT accept your apology. You have tried to tarnish my image without verifying the source. Have misused this platform and created a negative image of mine in people ‘s mind. It’s not something I am going to accept so easily and that too on a sensitive topic as this #FakeNews pic.twitter.com/dDOI5OGUQ4
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 26, 2019
दरअसल, एक फर्जी वेबसाइट ने अपनी वेबसाइट पर यह खबर फैला दी है कि मुनमुन दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर बयान दिया है कि अगर पाकिस्तान ने हमला कर ही दिया तो क्या हुआ. हमारे देश के जवानों का काम ही है हमारी सेवा करना और ऐसे में हमारे देश के जवानों की अगर मौत हो भी जाये तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. हमारे देश के जवान फौज में जाते ही इसलिए हैं.
People can stoop to such low. What pathetic excuse of human these ass****s are. It’s very clear who must have done this. The retards who couldn’t tolerate my truth about #PulwamaTerrorAttacks So now they want to sensationalise things by such #fake news. They should be jailed pic.twitter.com/bvzsGrZ4zX
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 25, 2019
ऐसे में मुनमुन को सोशल मीडिया पर काफी सारे अपशब्द कहे जा रहे हैं और उन्हें देशद्रोही तक कहा जा रहा है. जबकि मुनमुन ने अपनी तरफ से खबर पर बात भी रखी है. उन्होंने साफ कहा है कि यह बयान उन्होंने नहीं दिया है. इस वेबसाइट ने बिना उनसे कोई बात किये, उनके नाम का इस्तेमाल किया है और इसके लिए अब उन्होंने पुलिस का सहारा लेने की भी बात की है.
https://twitter.com/moonstar4u/status/1100307265263935488
So #Pakistan has always maintained that they don’t support terrorism and they apparently are victims of it themselves. So shouldn’t this strike be welcomed by Pakistan then instead of opposing it ?? What’s stopping you then ?? #Surgicalstrike2 #IndiaStrikesAgain #Balakot
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 26, 2019
मुनमुन ने ट्विट भी किया है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह की भद्दी हरकत कोई कैसे कर सकता है. उनके नाम पर बेवजह सनसनी फैलाई जा रही है. फेक न्यूज फैलाई जा रही है. बता दें कि मुनमुन को उनके ट्विटर अकाउंट पर भद्दी गालियां भी दी जा रही