इंडिया की इस डॉक्यूमेंट्री को मिला ऑस्कर, ‘ग्रीनबुक’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट
ऑस्कर 2019 में भारत के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पीरियड जैसे टैबू पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ”पीरियड इंड ऑफ सेंटेंस” ने 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंटी का अवॉर्ड जीता है. फिल्म की कहानी, सब्जेक्ट और स्टारकास्ट भारतीय है. ये डॉक्यूमेंट्री उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आज भी हमारे समाज में गांवों में पीरियड्स को लेकर शरम और डर है. माहवारी जैसे अहम मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जागरुकता की कमी है.
ये डॉक्यूमेंट्री 25 मिनट की है. फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हैं. वे इस डॉक्यूमेंट्री मेकिंग से जुड़ी इकलौती भारतीय हैं. इसे Rayka Zehtabchi ने डायरेक्ट किया है. ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद गुनीत मोंगा बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-” हम जीत गए, इस दुनिया की हर लड़की, तुम सब देवी हो. अगर जन्नत सुन रही है।
WE WON!!! To every girl on this earth… know that you are a goddess… if heavens are listening… look MA we put @sikhya on the map ❤️
— Guneet Monga Kapoor (@guneetm) February 25, 2019
And the #Oscars winner is… pic.twitter.com/tvMiXH9hto
— The Academy (@TheAcademy) February 25, 2019
हॉलीवुड का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड यानी 91वां ऑस्कर अवॉर्ड शुरू हो गया है। विनर के नामों की घोषणा होनी लगी है। रेजिना किंग को मिला बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है। लॉस एंजलिस के डॉलबी थिएटर में हुए 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में ग्रीन बुक ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। ‘बोहेमियन रैपसोडी’ के लिए रामी मालेक ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘द फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन को मिला।
#Oscars Moment: Green Book wins for Best Picture. pic.twitter.com/nFBggI3Bsy
— The Academy (@TheAcademy) February 25, 2019
पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है. गागा का यह पहला ऑस्कर है.
ऑस्कर में ‘ग्रीन बुक’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का मिला पुरस्कार.
द फेवरिट’ के लिए ओलिविया कॉलमैन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर.
‘बोहेमियन रैपस्डी’ के लिए रामी मलेक को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार.
#Oscars Moment: @ItsRamiMalek accepts Oscar for Best Actor In A Leading Role for his portrayal in @BoRhapMovie. pic.twitter.com/PwmrYI35WN
— The Academy (@TheAcademy) February 25, 2019
फिल्म ‘इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक’ के लिए रेजिना किंग को बेस्ट सपॉर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब मिला है.
माहर्शाला अली को फिल्म ‘ग्रीन बुक’ बेस्ट सपॉर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड.
Look who stopped by the #Oscars Thank You Cam, presented by @Cadillac! Winners for Best Original Song from @starisbornmovie. @LadyGaga @MarkRonson #KeepRising pic.twitter.com/ooOGVOj3cr
— The Academy (@TheAcademy) February 25, 2019
‘रुथ कार्टर’ को कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड.
फिल्म ‘फर्स्ट मैन’ को बेस्ट विजुअल इफेक्ट का अवॉर्ड.
‘स्किन’ को बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड.
‘ग्रीन बुक’ को बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड.
BlacKkKlansman को बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीन प्ले का अवॉर्ड.