पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थानीय प्रशासन को एक नोटिस भेजा गया है, जिसमें भारत के साथ जंग की तैयारी शुरू करने की बात कही गई है।
पुलवामा हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान डरा हुआ है। पाकिस्तान ने युद्ध के मोर्चों पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थानीय प्रशासन को एक नोटिस भेजा गया है, जिसमें भारत के साथ जंग की तैयारी शुरू करने की बात कही गई है.
इसके अलावा जिलानी अस्पताल को क्वेटा कैंटोन्मेंट स्थित पाकिस्तानी सेना के बेस हेडक्वॉर्टर्स क्वेटा लॉजिलस्टिक्स एरिया ने खत भेजा है, जिसमें कहा गया कि भारत से संभावित युद्ध की सूरत में चिकित्सकीय मदद के इंतजाम रखे जाएं। पूर्वी फ्रंट पर इमर्जेंसी वॉर की स्थिति में क्वेटा लॉजिस्टिक्स एरिया में सिंध और पंजाब के सिविल या मिलिटरी अस्पतालों से जख्मी जवान लाए जा सकते हैं।
यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जाएगा और इसके बाद जवानों को सिविल मिलिट्री हॉस्पिटल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले दिनों अपने संबोधन में कहा कि था भारत सबूत देगा तो हम जरूर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगर युद्ध हुआ तो हम जवाब देने को तैयार हैं।