Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the jannah domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the jannah domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
फैंस की सलमान को चेतावनी, 'भारत' में हुए पाक सिंगर्स के गाने तो नहीं देखेंगे फिल्‍म
Hindi

पुलवामा हमले के बाद अब सलमान के फैंस की तरफ से डिमांड उठी है कि पाक सिंगर्स के गानों को फिल्‍मों से हटाया जाए

सलमान खान की पिछली कुछ फिल्‍मों के म्‍यूजिक में पाकिस्‍तानी एलिमेंट रहा है। चाहे वह फिल्‍म टाइगर जिंदा है में आतिफ असलम का गाया हुआ गाना ‘दिल दिया गल्‍लां’ हो या फिर फिल्‍म सुल्‍तान में राहत फतेह अली खान का गाया हुआ गाना ‘जग घुमया’ हो (जग घुमया को तो अरिजीत सिंह की आवाज से रिप्‍लेस किया गया)। हालांकि, पुलवामा हमले के बाद अब सलमान के फैंस की तरफ से डिमांड उठी है कि पाक सिंगर्स के गानों को फिल्‍मों से हटाया जाए।
पाकिस्‍तानी आर्टिस्‍ट के बायकॉट का मुद्दा अचानक उठता है और फिर एकदम से बंद हो जाता है। पहले सलमान के फैंस को उनकी फिल्‍मों में पाक कलाकारों की उपस्थिति से परहेज नहीं था लेकिन पुलवामा हमले के बाद ऐसा लगता है कि ऐक्‍टर के प्रशंसक इस मामले में समझौते को तैयार नहीं हैं।

सलमान के फैंस की तरफ से जोरदार तरीके से यह डिमांड उठी है कि उन गानों को फिल्‍मों से हटाया जाए जो पाकिस्‍तानी सिंगर्स ने गाए हैं। सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स के जरिए सलमान को चेतावनी दी गई है कि अगर फिल्‍म ‘भारत’ में पाक के कलाकारों को किसी भी तरह से शामिल किया गया तो वे फिल्‍म नहीं देखेंगे।

https://twitter.com/girishs2/status/1096335660703571969

https://twitter.com/Raka061/status/1096392932972621824

उधर, सलमान ने भारत के शहीद जवानों के परिवारों को मदद की पेशकश की है। बताया जा रहा है कि ऐक्‍टर की तरफ से पीड़ित परिवारों को 22 लाख रुपये की राशि की मदद दी गई है।

https://twitter.com/nationalist_Eye/status/1096428679436140546

https://twitter.com/indian_holmes/status/1096743898553012225

 

खबर से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, ‘सलमान को पता है कि इस बार वह लोगों की पाक सिंगर्स को बैन करने की डिमांड को इग्‍नोर नहीं कर सकते। उन्‍हें लगता है कि राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम की आवाज उन पर सूट करती है और शायद ऐसा हो भी लेकिन अब मामला दूसरा है। अब फिल्‍म में सिंगर्स का इस्‍तेमाल करना सलमान की इमेज को बुरी तरह से चोट पहुंचा सकता है। यह रिस्‍क लेने के लिए सलमान तैयार नहीं हैं।’

https://twitter.com/notorious_heart/status/1096699290695610369

https://twitter.com/Mohini031189/status/1096601406125924353

https://twitter.com/SonuBab64473284/status/1096623643868753920

 

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा यह भी जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सिंगर्स के साथ जो ट्रैक रिकॉर्ड किए गए थे, उन्‍हें अब हटा लिया गया है। अब उन गानों को भारतीय आवाजों में रिकॉर्ड किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button