तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम अभी तक #MeToo में नहीं आया पर शत्रुघ्न सिन्हा का बयान पर भड़के ट्विटर यूजर्स, सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न सिन्हा ट्रोल हो रहे हैं.
पिछले कुछ समये से देश में मीटू मूवमेंट (#Metoo Movement) के जरिए कई बड़े सेलेब्स पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. अब अनुभवी एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में इस मूवमेंट को लेकर कमेंट किया था. लेकिन अब शत्रुघ्न सिन्हा अपने कमेंट को लेकर विवादों में फंस गए हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने इस अभियान का मजाक उड़ाया. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स शत्रुघ्न सिन्हा को काफी ट्रोल कर रहे हैं.
Shatrughan Sinha at a book launch in Mumbai yesterday: In the era of #MeToo,there is no hesitation in saying that behind every successful man’s fall also, there is a woman. I think I have been fortunate that despite doing all that I did, my name hasn’t popped up in the #MeToo pic.twitter.com/XAfhxbGhfg
— ANI (@ANI) February 7, 2019
टीवी एक्टर नकुल मेहता ने भी इस बयान के लिए उनकी आलोचना करते हुए ट्वीट किया।
This did not even need a KWK couch! Absolute bonkers. https://t.co/YYjYIyOTzr
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) February 7, 2019
नकुल मेहता ने एनआई का ट्विट शेयर करते हुए लिखा कि इस तरह के बयान के लिए कॉफी विद करण के काउच की जरुरत नहीं है. ये बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान और निंदनीय है. नकुल मेहता के इस ट्विट से यह साफ होता है कि वो शत्रुघ्न सिन्हा की बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है और इसका पूरजोर तरीके से विरोध करते हैं. इससे पहले भी नकुल मेहता कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए आएं हैं.
आ भी जाता तो त्यागपत्र किस पद से देते
— राजा भारतीय (@main_hoon_raja) February 7, 2019
#MrShatrughanSingha I beg to differ. In the Era of #MeToo Behind successful man's fall is his actions, wrongdoings, abuse. Don't put blame on #Woman for his wrongdoing. It's high time we put blame where the fault lies. Blame the fall on his mindsets, values, narcissistic behavior
— Ruchi Angrish (She/Her/Hers) (@RuchiAngrish) February 7, 2019
Some,who can put Shotgun in compromising situations have reached to the age,where they may not like to comout.
Does that mean man is pak saf?— चांसलर चाणक्य (@ChanakyaChacha) February 7, 2019
इस मामले पर शत्रुघ्न सफाई देते हुए कहा कि महिलाओं के सामने कुछ भी बात करने से पुरुष डरते हैं। पता नहीं क्या बोलने से क्या मतलब निकाला जाएगा। मैं मजाक करते हुए वो बयान दिया था क्योंकि मुझे डर है कि किसी भी रूप से कहीं मैं इस विवाद में न फंस जाऊं जो इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में चल रही है। अब देखो किस तरह से नारी प्रोटेक्शन ब्रिगेड मुझे गलत साबित करने में जुट गई है।
https://twitter.com/AmayRuhela/status/1093395334741450752
https://twitter.com/rvikasg/status/1093403769604317184
https://twitter.com/VisalaakshiG/status/1093395574056013824
https://twitter.com/WilhelminaMvula/status/1093386047722057733
https://twitter.com/soni_panday/status/1093460727736745984
शत्रुघ्न ने आगे कहा कि मैं हमेशा से महिलाओं के सम्मान की बात करता हूं और हमेशा उनके हक के लिए खड़ा रहता हूं। मैं इस बात पर जोर देता हूं कि उन्हें हर तरह के सम्मान का हक है। ये मत भूलिए कि मेरे घर पर मेरे पास दो सशक्त महिलाएं हैं। एक मेरी पत्नी पूनम और दूसरी मेरी बेटी सोनाक्षी। मैं, मेरे बेटे लव और कुश इस बात से खुश हैं कि ये हमारे घर की मालकिन हैं।
https://twitter.com/AashaBisht/status/1093464396033081344
https://twitter.com/heena_IBQuotes/status/1093384245098303488
सर मौत टट्टी और #metoo कभी भी आ सकता है। जाने किस कोने में कोई बैठी होगी आपकी।
— चड्ढा (@pidi24___) February 7, 2019
दरअसल, एक इवेंट में स्पीच देते वक्त एक्टर ने कहा कि मैं आज के जमाने में खुद को बहुत भाग्यशाली पा रहा हूं कि तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम अभी तक #MeToo में नहीं आया। उन्होंने कहा कि मैं कई दफा पत्नी की मदद मांगता हूं। कई बार मैं पत्नी को कवच बनाकर साथ लेकर चलता हूं, ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि मैं पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं। कोई मेरे बारे में कुछ ना कहे। एक्टर का ये बयान सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया उन्हें लगता है कि शत्रुघ्न ने मीटू अभियान का मजाक उड़ाया है।