डायरेक्टर कृष पर कंगना रनौत की बहन के गंभीर आरोप, स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कई खुलासे
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ डायरेक्शन को लेकर विवादों में है. इस फिल्म के डायरेक्टर राधाकृष्ण जगर्लामुदी (कृष) हैं. साथ ही डायरेक्शन का क्रेडिट कंगना रनौत ने भी लिया है. कृष ने अनबन के चलते फिल्म छोड़ दी. तभी से उनके और कंगना रनौत के बीच चल रहे कोल्ड वार की खबरें थीं. फिल्म की रिलीज के बाद कृष ने अपनी पक्ष रखा. कृष ने कहा कि उन्होंने जो ‘मणिकर्णिका’ फिल्माई थी वो शुद्ध सोने जैसा था और कंगना ने इसे चांदी में बदल दिया अब कंगना की बहन रंगोली ने उन्हें जवाब देते हुए फिल्म को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. रंगोली ने ये भी बताया है कि मेकर्स कृष को क्रेडिट नहीं देता चाहते थे जबकि इसके लिए कंगना रनौत ने खुद स्टैंड लिया.
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1090480986935169025
रंगोली ने आज ट्विटर पर लिखा, ”उन्होंने फिल्म को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी DOP को अलग कर दिया. पहले टीम में काम कर चुके किसी भी असिटेंट को कंगना के साथ काम नहीं करने दिया. टीम में उन्होंने किसी को सपोर्ट नहीं किया और अब कह रहे हैं कि मणिकर्णिका उनके बच्चे की तरह है.
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1090481334185807872
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1090481453182435329
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1090481954280169473
उन्होंने आगे लिखा, ”उन्होंने कभी किसी का फोन नहीं उठाया. कंगना ने उन्हें को-डायरेक्टर का क्रेडिट दिया है वो उन्हें फिल्म का फाइनल कट भी दिखाना चाहती थी लेकिन वो कभी नहीं आए. अब जब फिल्म हिट हो गई तो ये सामने आए हैं. ये बहुत ही कैलकुलेटिव स्टेप है. कितने मौकापरस्त हैं आप ?”
Eactly people should know what happened behind the scene. If she keeps quiet now kangana will forever have bad image of credit snatcher which is not true. World should know what actually happened.
— Rosh (@meh_rosh) January 30, 2019
रंगोली ने बताया है कि कंगना को लेकर जिस तरह की बातें की जा रही हैं उससे वो बहुत परेशान है. कंगना जर्मनी में हैं और वहां से उन्होंने रंगोली को एक स्क्रीन शॉट भी भेजा है. ये स्कीन शॉट रंगोली ने ट्वीट किया है. ये कंगना की तरफ से कृष को भेजा गया मैसेज में है. इस मैसेज में कंगना ने कृष से रिक्वेस्ट की है कि वो कुछ भी आरोप लगाने से पहले फिल्म देख लें.
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1090495384701550592
रंगोली ने बताया है कि कंगना ने कृष को क्रेडिट देने के लिए मेकर्स से अनुरोध किया. कंगना ने इसके लिए फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद के साथ मैसेज पर हुई बातचीत को भी शेयर किया है.
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1090495551236395009
आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके रोल को खूब तारीफें मिल रही हैं. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेंग्जोंगपा और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म ने पांच दिनों में 52 करोड़ की कमाई कर ली है.