जाने ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान रातोंरात कैसे अमीर हो गए किसान, इस एक काम के लिए रोजाना चुकाए गए लाखों रुपए
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भारत’ का टीजर को अच्छा रिस्पांस मिला है। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर सलमान खान की तारीफ कर रहे हैं। टीजर में सलमान खान के लुक की अलग-अलग झलकियां नजर आई थीं जिसने लोगों को काफी इंप्रेस किया। इस बीच हम आपको भारत फिल्म से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से किसान रातोंरात लखपति हो गए थे.
https://www.instagram.com/p/BtFhwcQAtf7/
सलमान खान की फिल्म भारत का टीजर आने से पहले ही फिल्म के कई पोस्टर सामने आए थे। वहीं एक पोस्टर बाघा बॉर्डर के पास का था। अब जो खबर सामने आई है वह इस वाघा बॉर्डर से ही जुड़ी है। दरअसल, भारत फिल्म में भारत-पाकिस्तान विभाजन को भी दिखाया गया है। ऐसे में कहानी की डिमांड थी कि वाघा बॉर्डर पर शूट किया जाए, हालांकि सुरक्षा कारणओं की वजह से बीएसएफ ने वाघा बॉर्डर पर शूटिंग की इजाजत नहीं मिल सकी।
https://www.instagram.com/p/BtD_2eqgCo4/
जानकारी के मुताबिक फिल्म मेकर्स ने लुधियाना के बल्लोवाल गांव में ही वाघा बॉर्डर का सेट लगवाया था। इस सेट के लिए फिल्म मेकर्स ने कुछ किसानों की जमीन किराए पर ली थी। फिल्म के मेकर्स ने किराए के तौर पर प्रति एकड़ के हिसाब से 80 हजार रुपए दिए थे। वहीं जमीन करीब 19 एकड़ किराए पर ली थी। यानी कि किसानों को रोजाना 15 लाख से ज्यादा पैसे दिए गए।
https://www.instagram.com/p/BtC8GI5Abpl/
खास बात यह है कि सलमान खान की भारत फिल्म से पहले आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए भी लुधियाना के पास के गांव में कुछ सीन शूट किए गए थे। भारत फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू के अलावा कई और स्टार्स भी हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं।