KGF vs Zero : साऊथ स्टार के आगे सच में बौने साबित हुए शाहरुख, 6वें दिन डाउन हुआ ‘जीरो’ का पारा
जहां एक तरफ रोमांस किंग शाहरुख खान की फिल्म जीरो को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे वहीं दूसरी तरफ कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF दर्शकों के दिलों में उतर चुकी है। रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक दर्शकों से मिल रहे शानदार रिसपॉन्स के बाद KGF के स्क्रीन्स बढ़ा दिए गए हैं। KGF के साथ किंग खान की फिल्म जीरो भी रिलीज हुई है। फिल्म ठीक ठाक कलेक्शन भी कर रही है.
जहां KGF फिल्म के हिंदी वर्जन ने 6 दिनों में 17 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है वहीं सभी वर्जन को मिलाकर रिपोट्स की मानें तो फिल्म ने 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म अपना बजट निकाल कर कमाई शुरू कर चुकी है. किसी भी फिल्म के लिए पॉजिटिव रिव्यू तब माना जाता है जब वह दर्शकों के दिल में उतर जाए और कन्नड़ स्टार यश की फिल्म दर्शकों के दिल में उतर चुकी है.
#Zero 's early estimates for Wednesday Dec 26th – All-India Nett is around ₹ 5 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 27, 2018
वहीं बात की जाए शाहरुख खान स्टारर जीरो की तो फिल्म रिलीज के छठें दिन कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और फिल्म के खाते में 12.5 करोड़ आए लेकिन छठें दिन ये फिल्म औंधे मुंह जा गिरी। ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने 6वें दिन महज 5 करोड़ का ही कलेक्शन किया।
With Fantastic Ratings & increased Screens, it's a MONSTER HIT for KGF#KGFTamil #KGFMonsterHit #FantasticRatingsForKGF #KGF@TheNameIsYash @prashanth_neel @bhuvangowda84 @VKiragandur @VishalKOfficial @arun_8778 @VffVishal
Trailer Link: https://t.co/bLRnxRAMqm pic.twitter.com/3pd7TO4yDD
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 27, 2018
बात करें KGF फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन की तो पहले दिन 2.10 करोड़, शनिवार को 3 करोड़, रविवार को 4.10 करोड़, सोमवार को 2.90 करोड़ और मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिला। KGF ने बुधवार को सिर्फ हिंदी वर्जन से 2 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर KGF ने हिंदी भाषा में 6 दिन में लगभग 17 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं सभी वर्जन्स को मिलाकर ये आंकड़ा 80 करोड़ के पार है.
Early Estimates for #KGF All-India Nett Wed – Dec 26th is ₹ 2 Crs.. Its holding well for a week day..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 27, 2018
वहीं जीरो ने शुक्रवार को 20.14 करोड़, शनिवार को 18.22 करोड़ और रविवार को 20.17 करोड़, सोमवार को फिल्म 9-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी। मंगलवार को फिल्म ने 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं बुधवार को ये कलेक्शन आधे से भी कम रहा। वहीं दूसरी तरफ केजीएफ के हिंदी वर्जन का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है। जो किसी कन्नड़ फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है।