Hindi

‘कहां थे एक साल तक कपिल शर्मा..’ The Kapil Sharma Show में कीकू शारदा ने खोला राज

कपिल शर्मा लगभग एक साल बाद फिर टीवी पर अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर वापसी करने जा रहे हैं. पहला एपिसोड ऑनएयर होने की तारीख भी आ चुकी है और इसमें सबसे पहले ‘सिंबा’ का प्रमोशन करने के लिए रणवीर सिंह , सारा अली खान और डायरेक्टर रोहित शेट्टी आएंगे. ‘द कपिल शर्मा शो’ का पहला एपिसोड सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर 29 दिसबंर को रात साढ़े नौ बजे आएगा. चैनल ने हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को समय दिया है. कपिल शर्मा की वापसी होने के बाद फैन्स के बीच काफी उत्सुकुता बनी हुई है.

पहले एपिसोड में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा फनी जोक मारते हुए कपिल शर्मा के बारे में यह खुलासा किया कि आखिर वह एक साल तक कहां थे. मजाक-मजाक में जब कीकू बोले की मैं सात अलग-अलग कलर के पनीर बनाता हूं. ऐसे में जब कपिल शर्मा ने बीच में टोका तो कीकू ने बच्चा यादव के किरदार में बोले- ”देखिए दुनियावालों आप लोग जानना चाह रहे थे कि एक साल तक कपिल शर्मा कहां पर गायब थे, वो अपने घर में बैठ कर हमारे पनीर को रंग बदलते हुए देख रहे थे.”

कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो में पहला मेहमान के तौर पर सलमान खान अपने परिवार के साथ हिस्सा लेंगे. ऐसे में पहले एपिसोड के धमाकेदार होने की उम्मीद की ही जा सकती है. वैसे भी सलमान खान जब भी कपिल शर्मा के शो में आए हैं उन्होंने खूब इंजॉय किया है. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा रहने वाला है. सलमान खान एक बार कपिल शर्मा के शो में हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए थे. इस बार भी भरपूर मस्ती की उम्मीद की जा रही है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर सोनी चैनल ने पोस्ट किया है : –

https://www.youtube.com/watch?time_continue=4&v=eV9eS-Gz7g0

 

Show More

Related Articles

Back to top button