प्रियंका-निक पर शादी पर हो रहा है बवाल, पहले शादी में आतिशबाजी पर हुए ट्रोल और अब पेटा ने लगाया ये आरोप
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हो चुकी है लेकिन इसके साथ-साथ उन्हें शादी में जबरदस्त आतिशबाजी करने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था। ऐसे में उनके लिए अब एक और मुसीबत आन पड़ी है। दरअसल, जानवरों की देखभाल करने वाले संगठन पेटा ने प्रियंका-निक को शादी में जानवरों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
पेटा ने लिखा ‘प्रिय प्रियंका और निक, शादी में इस्तेमाल किए गए हाथी और घोड़े को लोग अब रिजेक्ट कर रहे हैं, शादी की शुभकामनाएं, लेकिन हमे खेद है कि इन जानवरों के लिए आपकी शादी का दिन बहुत ही दुखदायी रहा होगा। बता दें कि पेटा इंडिया ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसे पोस्ट किया है। खबर है कि निक घोड़े की सवारी कर शादी भवन तक पहुचे थे.
Dear @priyankachopra and @nickjonas. Eles 4 weddings live n chains & horses r controlled w whips, spiked bits. Ppl r rejecting ele rides: https://t.co/Gea5jvP6LP & having horse-free weddings. Congrats, but we regret it was not a happy day for animals. pic.twitter.com/p9FFeJ969B
— PETA India (@PetaIndia) December 3, 2018
पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग (People for the Ethical Treatment of Animals) यानी पेटा के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी समर्थन भी मिला रहा है। जिसमें एक वीडियो के साथ उसका टाइल ‘बैंड बाजा ब्रूटैलिटी’ रखा गया है। वहीं, पेटा इंडिया के सीईओ मणिलाल वलियाते के अनुसार, प्रियंका ने शादी में पटाखें जलाने की भी कोई सूचना नहीं दी थी जिससे जानवरों के मानसिक संतुलन पर बहुत बुरा असर पड़ा होगा, किसी जानवर पर अत्याचार करके कोई भी ग्लैमर हासिल नहीं कर सकता, ऐसे शादी के सीजन में पेटा ने जानवरों के साथ कोई अत्याचार ना हो इस पर नजर बनाई हुई है।’
https://www.instagram.com/p/Bq66R3eFrdz
वहीं, जोधपुर एयरपोर्ट से सामने आईं इन तस्वीरों में मांग में सिन्दूर, हाथों में चूड़ा पहने हुए सी ग्रीन साड़ी में प्रियंका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस दौरान निक कैजुअल लुक में दिखे। दोनों ने वहां मौजूद फैंस को झुक कर नमस्कार किया.
एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक ने फोटोग्राफर्स को निराश नहीं किया और दोनों ने जमकर पोज दिए। बता दें प्रियंका ने एक दिसंबर को क्रिश्चियन तरीके से और दो दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से निक संग सात फेरे लिए थे। अब दिल्ली और मुंबई में शादी के गैंड रिसेप्शन होने हैं।