Hindi

इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, ड्रग्स के नशे में हुई थी शादी और बना था सेक्स टेप

हॉलीवुड की जानी मानी रिएलिटी शो स्टार और मॉडल किम कर्दाशियां ने एक बड़े खुलासे में कहा है कि वो ड्रग्स लेती थीं और ड्रग्स के प्रभाव में ही एक बार वो शादी कर चुकी हैं. किम ने बताया कि उनका सेक्स टेप भी ड्रग्स के प्रभाव में बना था और इस बात का उन्हें काफी पछतावा है. 38 साल की इस अमेरिकी अभिनेत्री की तीन शादियां हो चुकी हैं और साल 2011 में बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रिस के साथ 72 दिनों की विवादित शादी उनकी सबसे छोटी शादी रही थी.

https://www.instagram.com/p/Bqbvd8pHj10/

किम कर्दाशियां को दुनिया के सबसे सेक्सी महिलाओं में से एक माना जाता है और ‘Keeping up with Kardashians’ नाम के रिएलिटी शो के एपिसोड में किम ने अपनी बहनों से इस बात को कहा. किम ने बताया कि वो एक्सटेसी नाम की ड्रग ले चुकी हैं. पहली बार जब उन्होंने ड्रग्स ली तो उन्होंने पाया कि होश में आने पर वो शादीशुदा हैं. हालांकि उन्होंने अपने साथी का नाम नहीं लिया लेकिन सभी जानते हैं कि साल 2011 में बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस के साथ उनकी शादी एक विवादित चीज़ थी.

https://www.instagram.com/p/BqbFemzHGFk/

 

दूसरी बार किम ने ड्रग्स ली और जब उन्हें होश आया तो उन्हें पता चला कि उनका सेक्स टेप बन चुका है. अमेरिकी रैपर रे जे के साथ बने उनके इस सेक्स टेप को पॉर्न साइट्स पर दिखाया गया. अब किम कर्दाशियां ने बताया कि वो इस घटना के बाद ड्रग्स से दूर रहीं और वो खुश हैं कि उन्हें इसकी लत नहीं लगी. अब किम का कहना है कि बाकी लोगों को वो ड्रग्स के दुष्प्रभाव से अवगत करवाना चाहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BqG_Iegnk_A/

हॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर सिलेब्रिटीज़ खुल कर सामने आते हैं और अपनी गलतियों को लोगों के सामने रखते हैं.

https://www.instagram.com/p/BpnvendhbhE/

आपको बता दें कि एक्सटेसी (Ecstasy) के नाम से जानी जाने वाली ड्रग्स की कीमत बहुत ज्यादा है और इसे लेने वाले इंसान को असली ज़िंदगी और नकली ज़िंदगी का कोई होश नहीं रहता. उसे अपने आसपास काल्पनिक चीज़ें दिखाई देती हैं और कई बार इसका असर दो से तीन दिन तक रह सकता है.

https://www.instagram.com/p/BpZkCTjH52r/

फिलहाल किम कर्दाशियां अपने तीसरे पति कान्ये वेस्ट और तीन बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं और अपने रिएलिटी शो ‘कीपिंग अप विद कर्दाशियां’ की शूटिंग में बिज़ी है.

Show More

Related Articles

Back to top button