Hindi

साउथ के एक्टर अंबरीश की मौत के सदमें से एक फैन ने किया सुसाइड

साउथ फिल्मों के एक्टर और पूर्व यूनियन मिनिस्टर रहे एम.एच.अंबरीश का बीते शनिवार, 24 नवंबर को 66 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोकग्रस्त है.

अंबरीश, कुरुक्षेत्र फिल्म में भीष्म पितामह का रोल प्ले कर रहे थे. फिल्म में उनके अभिनय के सीन्स सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. अंबरीश के निधन से उनके प्रशंसक सदमे में हैं. उनके एक फैन द्वारा सुसाइड करने की भी खबरें सामने आ रही हैं.

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के मौत की खबर, उनका एक फैन बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने खुदकुशी कर ली. अंबरीश के प्रशंसकों के लिए ये बात हजम कर पाना बहुत मुश्किल है कि उनका सुपरस्टार अब इस दुनिया में नहीं है.

बड़े बजट में बनी फिल्म कुरुक्षेत्र में वे भीष्म पितामह का महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म से 20 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंबरीश अभिनय करते नजर आ रहे हैं. कुरुक्षेत्र, एक्टर की अंतिम फिल्म साबित होगी. सीन युद्ध के दौरान का है. अभी तक ये साफ तौर पर सामने नहीं आया है कि वीडियो को किसने लीक किया.

 

Show More

Related Articles

Back to top button