#MeToo : महाराष्ट्र महिला आयोग को नाना पाटेकर ने दी सफाई, उल्टे तनुश्री पर लगाया ऐसा आरोप
तनुश्री दत्ता #MeToo अभियान का चेहरा बन चुकी हैं. उनके उनके द्वारा लगाए आरोपों पर एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र महिला आयोग ने सितंबर के पहले हफ्ते में एक्टर नाना पाटेकर को नोटिस दिया था. अब इस नोटिस पर नाना पाटेकर ने जवाब दिया है.
सूत्रों की मानें तो महिला आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए नाना पाटेकर ने अपने वकील के जरिए बयान भेजकर नाना ने तनुश्री दत्ता के सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. #MeToo मामले में फिल्म एक्टर नाना पाटेकर ने महाराष्ट्र महिला आयोग को सफाई देते हुए कहा कि तनुश्री ने उनपर गलत आरोप लगाया है. नाना की दलील है कि साल 2008 में तनुश्री दत्ता जब पुलिसथाने में शिकायत दी थी तो सिर्फ अपनी गाड़ी की तोडफोड़ की दी थी. उस दौरान तनुश्री दत्ता ने छेड़छाड़ का आरोप क्यों नहीं लगाया था. अब दस साल बाद ये आरोप क्यों लगाया जा रहा है.
इस मामले में महिला आयोग ने तनुश्री दत्ता को भी बुलाया था लेकिन वो पेश नहीं हुईं. बात दें कि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक टीवी इंटरव्यू में दत्ता ने आरोप लगाते हुए कहा, ’10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया था. जब मैंने इस बारे में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर से कहा कि यह बंदा (नाना पाटेकर) मुझे पकड़कर खींच रहा है और डांस सिखा रहा है तो बजाए मेरी शिकायत सुनने के उन्होंने एक और डिमांड रख दी कि नाना अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्टैप करना चाहता है.’