‘टाइटैनिक’ से रातोंरात वर्ल्ड सुपरस्टार बने लियोनार्डो डिकैप्रियो 44 के हो गए !
फिल्म टाइटैनिक से रातोंरात स्टार बने हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो 44 साल के हो गए हैं। उनका जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया में 11 नवंबर 1974 को हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 80 के दशक से की थी। उनकी डेब्यू फिल्म क्रिटर्स 3 थी जो साल 1991 में रिलीज हुई थी। पांच फिल्में करने के बाद साल 1997 में उनकी फिल्म टाइटैनिक आई थी जो दुनियाभर में हिट साबित हुई थी..
लियोनार्डो ने टाइटैनिक से पहले तकरीबन पांच फिल्मों में काम किया जिसमें उनकी डेब्यू फिल्म क्रिटर्स 3 के अलावा दिस ब्वॉय्स लाइफ (1993), वाट्स इटिंग गिर्लबर्ट ग्रेैप (1993), बॉस्केटबॉल डायरीज (1995) और रोमियो जूलियट (1996) का नाम शामिल है। फिल्म बॉस्केटबॉल डायरीज (1995) लियोनार्डो की हिट फिल्मों से एक है।
लियोनार्डो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनकी मां एक लीगल सेक्रेट्री थीं और पिता एक कॉमिक्स आर्टिस्ट के अलावा डिस्ट्रीब्यूटर भी थे। लियोनार्डो के माता-पिता की मुलाकात एक कॉलेज में हुई थी जहां उन्हें प्यार हुआ था और फिर शादी करने के बाद कैलिफोर्निया आए। लियोनार्डो के दादा-दादी रूस और जर्मनी के थे।
लियोनार्डो द विंची की तर्ज पर एक्टर का नाम लियोनार्डो रखा गया था क्योंकि जब उनकी मां पेट से थी तो वह लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग देखने गई हुई थीं। दरअसल, इस दौरान लियानार्डो ने अपनी मां के पेट में होते हुए पहली बार लात मारी थी। बता दें कि लियोनार्डो एक साल के थे जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।
आपको बता दे की लियोनार्डो को 2016 में फिल्म रेवरेंट के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला। इससे पहले उन्हें चार बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था