Hindi

सोना महापात्रा के बाद एक और सिंगर ने कैलाश खेर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

मीटू मूवमेंट के तहत महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्तपीड़न को लेकर पहले से ज्यादा मुखर हो गई हैं. आरोपियों में कई चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं. सिंगर कैलाश खेर पर भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है. सिंगर सोना महापात्रा के बाद अब एक और सिंगर ने उन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है.

अब एक वीडियो के जरिए सिंगर वर्षा सिंह धनोआ ने कैलाश खेर पर आरोप लगाते हुए कहा- ”उन्होंने मुझे कहा कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया कि वे उनके साथ प्यार जताना चाहते हैं. वर्षा ने 11 मिनट लंबे वीडियो में अपनी आपबीती बताई है.”

https://www.youtube.com/watch?v=86YvxOuIx_g

इससे पहले एक अन्य महिला, सिंगर सोना मोहपात्रा और 2 महिला पत्रकारों ने भी कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद सफाई में कैलाश ने कहा था कि- “जब मुझे इन आरोपों के बारे में पता चला तो बहुत निराशा हुई.” कैलाश ने यह कहते हुए माफी मांगी कि यदि किसी कोई बात गलत लगी है या किसी को गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं.

Show More

Related Articles

Back to top button