#MeToo: पर अब शुरु हो गई है पॉलटिक्स, कांग्रेस ने की मांग – ‘गिरफ्तार हों नाना’
#MeToo कैंपेन के चलते अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के यौन शोषण मामले में फंसे एक्टर नाना पाटेकर पर कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है. तनुश्री दत्ता के खुलासे के बाद महाराष्ट्र में नाना पाटेकर की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान मच गया है। एक्टर के खिलाफ तनुश्री की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद मुंबई महिला कांग्रेस ने नाना पाटेकर की गिरफ्तारी की मांग की है.
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच का मामला महाराष्ट्र में राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ रहा है. तनुश्री की FIR के बाद मुंबई महिला कांग्रेस ने नाना पाटेकर की गिरफ्तारी की मांग की है.
It’s about time everyone learns to treat women with respect and dignity.
I’m glad the space for those who don't, is closing. The truth needs to be told loud and clear in order to bring about change. #MeToo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 12, 2018
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है. यह 10 वर्ष पुराना मामला है, इसलिए पुलिस को पहले सभी तथ्यों की पुष्टि करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘जांच के हिस्से के रूप में हम आरोपियों को समन करने से पहले सभी चश्मदीदों का बयान दर्ज करेंगे’
दत्ता ने शनिवार को दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया था कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गीत की शूटिंग के दौरान पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह कोई भी असहज, अश्लील स्टेप नहीं करेंगी। दत्ता ने दावा किया कि उन्होंने कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य से भी इसकी शिकायत की थी लेकिन उन पर वे दृश्य करने का दबाव बनाया गया, जिसमें पाटेकर को उन्हें गलत तरीके से छुना था और जो अंतरंग थे।