Hindi

Box Office: पर ‘अंधाधुन’ की अंधाधुन कमाई, सोमवार के कलेक्शन जानकर उछल पड़ेंगे

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म अंधाधुन ने अपने पहले सोमवार को तीन करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन किया है. और यही एक रिकॉर्ड है.

फिल्म को दो करोड़ 70 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी और आमतौर पर पहले सोमवार को कलेक्शन 40 से 50 प्रतिशत तक गिरते हैं और वो भी फिल्म की कमाई का अच्छा संकेत होता है लेकिन यहां उल्टा हो गया है.

फिल्म ने चौथे दिन करीब 26 प्रतिशत की बढ़त ले ली है. पहले दिन के मुकाबले मिला ये जब माउथ पब्लिसिटी के साथ फिल्म के अच्छे कंटेंट और थ्रिलिंग वैल्यू को भी दर्शा रहा.

पहले दिन के मुकाबले फिल्म को शनिवार को करीब 88 प्रतिशत की ग्रोथ मिली जबकि दूसरे के मुकाबले तीसरे दिन 41 प्रतिशत की। दरअसल अंधाधुन उन फिल्मों की कटेगरी में शामिल है, जिसका कंटेंट धीरे धीरे दर्शकों की संख्या बढ़ाता होता है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी के जरिये अब तक अच्छी कमाई हुई है और ये आगे भी जारी रहने की पूरी उम्मीद है। श्रीराम राघवन को मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों का महारथी कहा जाता है। अपनी एक शॉर्ट फिल्म को इस बार उन्होंने पूरी फिल्म के रूप में अंधाधुन के जरिये पेश किया है ।

Show More

Related Articles

Back to top button