Box Office: पर ‘अंधाधुन’ की अंधाधुन कमाई, सोमवार के कलेक्शन जानकर उछल पड़ेंगे
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म अंधाधुन ने अपने पहले सोमवार को तीन करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन किया है. और यही एक रिकॉर्ड है.
#AndhaDhun emerges the first choice of moviegoers… Growth on Day 4 [vis-à-vis Day 1]: 25.93%… Jump in biz from Day 2 onwards indicates the strong word of mouth has come into play… Fri 2.70 cr, Sat 5.10 cr, Sun 7.20 cr, Mon 3.40 cr. Total: ₹ 18.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2018
फिल्म को दो करोड़ 70 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी और आमतौर पर पहले सोमवार को कलेक्शन 40 से 50 प्रतिशत तक गिरते हैं और वो भी फिल्म की कमाई का अच्छा संकेत होता है लेकिन यहां उल्टा हो गया है.
#AndhaDhun proves its mettle on the crucial Mon… Day 4 [Mon] is HIGHER than Day 1 [Fri], which is a rarity in today’s times… Despite weekday pricing at plexes… Strong footfalls in metros is driving its biz and that should help put up a healthy total…
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2018
फिल्म ने चौथे दिन करीब 26 प्रतिशत की बढ़त ले ली है. पहले दिन के मुकाबले मिला ये जब माउथ पब्लिसिटी के साथ फिल्म के अच्छे कंटेंट और थ्रिलिंग वैल्यू को भी दर्शा रहा.
पहले दिन के मुकाबले फिल्म को शनिवार को करीब 88 प्रतिशत की ग्रोथ मिली जबकि दूसरे के मुकाबले तीसरे दिन 41 प्रतिशत की। दरअसल अंधाधुन उन फिल्मों की कटेगरी में शामिल है, जिसका कंटेंट धीरे धीरे दर्शकों की संख्या बढ़ाता होता है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी के जरिये अब तक अच्छी कमाई हुई है और ये आगे भी जारी रहने की पूरी उम्मीद है। श्रीराम राघवन को मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों का महारथी कहा जाता है। अपनी एक शॉर्ट फिल्म को इस बार उन्होंने पूरी फिल्म के रूप में अंधाधुन के जरिये पेश किया है ।