#MeTooInBollywood : क्या ऋतिक रोशन सुपर 30 में विकास बेहाल को नहीं देंगे क्रेडिट जाने
फिल्म निर्देशक विकास बहल पर हाल ही में एक महिला ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. ऋतिक के साथ “सुपर 30” में काम कर रहे विकास इस मामले पर अब तक अलग-थलग नजर आए हैं. उधर, ऋतिक रोशन भी अब तक इस मामले पर खामोश थे, लेकिन अब उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्वटिर हैंडल से ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है. कहा यह भी जा रहा है कि सुपर 30 के निर्देशक के रूप में विकास बहल का नाम भी हटा दिया जाएगा.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 8, 2018
ऋतिक ने लिखा, “मेरे लिए ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम करना असंभव है जो किसी इतने घिनौने काम के लिए दोषी हो. मैं इससे दूर हूं और सिर्फ इस मामले में थोड़ी बहुत ही जानकारी है. मैंने सुपर 30 के निर्माताओं से निवेदन किया है कि इस बारे में जरूरी जानकारी निकाल कर जितना हो सके कड़ा एक्शन लें.”
ऋतिक ने लिखा, “यह वैसी बात नहीं है जिसे किसी तरह दबा दिया जाए. सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और सभी पीड़ितों को सशक्त करके खुलकर बोलने की ताकत दी जानी चाहिए.”
Nation is transfixed with #Super30ARFilter! Scan the QR code from Facebook app or click here: https://t.co/H80vqJ34Ii@super30film @iHrithik @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @TheAmitSadh pic.twitter.com/KwCzn6Gv10
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) September 8, 2018
ऋतिक ने लिखा, “यह मामला दबा देने वाला नहीं है. सभी अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए और सभी विक्टिम्स को अधिकार दिया जाना चाहिए, बोलने की ताकत दी जानी चाहिए.”
वक़्त बदलने वाला है, Welcome to Super 30 #Super30Poster@RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @super30film @TheAmitSadh pic.twitter.com/pNxruM68sm
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 5, 2018
ऋतिक के ट्वीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि विकास बहल को ‘सुपर 30’ में कोई क्रेडिट ही नहीं दिया जाना चाहिए. फिल्म की रिलीज के दौरान विवाद से बचने के लिए निर्माता इस तरह के कदम उठा सकते हैं. ऐसे दावे पिंकविला की रिपोर्ट में भी है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से अपनी लिखा है कि सुपर 30 के निर्माताओं, रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स की ओर से निर्देशक के रूप में विकास बहल का नाम हटाने पर विचार किया जा रहा है. कुछ दिन में इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट भी की जा सकती है.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 4, 2018
आनंद कुमार के जीवन पर बनी बायोपिक सुपर 30 तैयार है. गौर करने वाली बात ये भी है कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका और ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 एक ही दिन रिलीज किए जाने की चर्चा है. विकास बहल का नाम ऋतिक की फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है